नई दिल्ली, 19 जनवरी। अयोध्या स्थित राम मंदिर में 22 जनवरी को प्रस्तावित रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही रामलला की तस्वीर लीक होने से हलचल मच गई है। इस क्रम में मूर्तिकार अरुण योगीराज की पत्नी ने कहा है कि प्राण प्रतिष्ठा से पहले रामलला की तस्वीर लीक होना गलत है। वहीं श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ न्यास ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और एक्शन लेने की मांग की है।
दरअसल, शुक्रवार को रामलला की जो पूर्ण तस्वीर सामने आई, वो 22 जनवरी को ही दिखाई जानी थी। लेकिन उसका समय से पहले लीक होना प्रशासन को परेशान गया और पूरे महकमे में हड़कंप मच गया। मंदिर ट्रस्ट का मानना है कि तस्वीर किसी अधिकारी द्वारा लीक की जा सकती है। अब तक सोर्स का पता तो नहीं चल पाया है, लेकिन सख्त काररवाई की बात साफ कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि अब तक रामलला की दो तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। एक तस्वीर गुरुवार रात को सामने आई थी, जिसमें रामलला की मूर्ति ढकी हुई थी, दूसरी तस्वीर शुक्रवार की शाम को सामने आई जिसमें पूरी मूर्ति की झलक देखने को मिल गई।
फिलहाल रामलला की इस खूबसूरत मूर्ति का निर्माण मूर्तिकार अरुण योगीराज ने किया है। कर्नाटक के रहने वाले अरुण कई वर्षों से मूर्ति बनाने का काम कर रहे हैं। उनकी पांच पीढ़ियों ने इसी परम्परा को आगे बढ़ाया है। वर्तमान में अरुण योगीराज भी देश के सबसे चर्चित मूर्तिकार में से एक माने जाते हैं और पीएम मोदी खुद उनकी तारीफ कर चुके हैं।
अब यदि मुख्य समरोह की बात करें तो केंद्र सरकार ने अपनी तरफ से भी कुछ एलान किए हैं। अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को देशभर के सभी सरकारी दफ्तरों में आधे दिन छुट्टी रहेगी। केंद्र सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि दोपहर 2.30 बजे तक देशभर में सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। लोगों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सजीव प्रसारण देखने के लिए आधे दिन की छुट्टी दी गई है। वहीं यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र सहित कुछ राज्यों में उस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है।