Site icon Revoi.in

कोरोना से राहत : देश के कई राज्‍यों में कोविड दिशानिर्देशों के साथ फिर खुले स्‍कूल

Social Share

नई दिल्ली, 20 सितम्बर। कोरोना संक्रमण का असर कम होने के साथ ही राजस्थान, असम, मध्य प्रदेश व झारखंड सहित देश के कई राज्यों में कोविड दिशानिर्देशों के साथ स्कूल-कॉलेज फिर खोल दिए गए हैं। हालांकि उत्तर प्रदेश व दिल्ली सहित कुछ अन्य राज्यों में पहसे ही स्कूल-कॉलेज खोले जा चुके हैं।

राजस्थान में पांच माह बाद छठी से 8वीं कक्षा तक के स्कूल खुले

राजस्थान में छठी से 8वीं कक्षा तक के स्कूल पांच महीने बाद सोमवार से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर खुल गए हैं। स्कूलों के सभी शिक्षकों के लिए टीकाकरण अनिवार्य कर दिया गया है। बच्चों को घर से खाना और पानी लाने की सलाह दी गई है।

असम में 10वीं तक की कक्षाएं शुरू

असम में सभी कोविड नियमों का पालन करते हुए आज से स्कूलों में दसवीं की कक्षाएं फिर से शुरू हो गईं। लगभग साढ़े चार महीनों के बाद विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। कक्षाएं शुरू करने से पहले कमरों को सैनेटाइज किया गया।

राज्य में इसी महीने की छह तारीख से 12वीं और डिग्री पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष की कक्षाएं चार महीनों के अंतराल के बाद शुरू की गई थीं। राज्य में कोविड स्थिति की समीक्षा के बाद में अन्य कक्षाओं को शुरू करने का फैसला किया जाएगा।

मध्य प्रदेश में 18 माह बाद पहली से 5वीं कक्षा तक के बच्चे स्कूल पहुंचे

मध्य प्रदेश में पहली से पांचवी कक्षा तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्‍कूल सोमवार से फिर खुल गए। करीब 18 महीनों के बाद आज 20 सितम्बर को पहली बार कक्षा एक से 5वीं तक के बच्चे भी स्कूल पहुंचे। स्कूल खुलने के साथ प्राइमरी स्कूलों में 50 फीसदी क्षमता के साथ कक्षाओं का संचालन होगा।

प्रदेश में वैक्सिनेशन महाअभियान का तीसरा चरण जारी

खास बात यह है कि स्कूलों में माता-पिता की लिखित सहमति अनिवार्य होगी। इस बीच, प्रदेश में कोविड वैक्सिनेशन महाअभियान का तीसरा चरण जारी है। राज्य में 26 सितम्बर तक प्रत्येक पात्र व्यक्ति को वैक्सीन की पहली डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

झारखंड में कक्षा छह से ऊपर के सभी स्कूल खुले

झारखंड में भी कक्षा छह से ऊपर के सभी सरकारी, निजी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल फिर खुल गए हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा हाल ही में हुई एक बैठक में स्कूल प्रबंधन को अनुमति जारी किए जाने के बाद कक्षा छह और उससे ऊपर के छात्र अब स्कूल परिसर में ऑफलाइन पढ़ाई कर सकेंगे।

राज्य में केवल 56 सक्रिय कोविड मामलों के उपचार के साथ, कक्षा छह से ऊपर के सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति राज्य सरकार द्वारा दी गई है। फिलहाल सरकार ने सभी स्कूलों को दिन में सिर्फ चार घंटे रोजाना कक्षाएं संचालित करने की अनुमति दी है। स्कूलों को कोविड के दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया है। वहीं सभी स्कूल स्टाफ का टीकाकरण अनिवार्य कर दिया गया है।