नई दिल्ली, 29 नवंबर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार से एक बार फिर खोल दिए गए। खतरनाक वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) के बीच बढ़े प्रदूषण के स्तर की वजह से दो सप्ताह के लिए स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए थे।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार, 24 नवंबर को शहर में वायु गुणवत्ता के स्तर में सुधार के बाद दिल्ली सरकार के सभी शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने के फैसले की जानकारी दी थी। वहीं, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट के जरिए स्कूल-कॉलेज 29 नवंबर से खोलने का एलान किया।
गौरतलब है कि बीते दिनों दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत खराब होने की वजह से स्कूलों के साथ ही सरकारी कार्यालयों में भी वर्क फ्रॉम होम लागू कर दिया गया था। इसे भी अब खत्म कर दिया गया है।
हालांकि, सफर एप के अनुसार दिल्ली की वायु गुणवत्ता आज भी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में है। कुछ अभिभावकों ने भी माना कि प्रदूषण तो है, लेकिन कब तक स्कूल बंद रखेंगे। बच्चों का भविष्य भी देखना है। ऐसे में स्कूलों का खुलना अच्छी बात है।