नई दिल्ली, 27 अगस्त। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना संक्रमण के घटते मामलों को मद्देनजर दिल्ली सरकार ने स्कूलों को भी चरणबद्ध तरीके से खोलने का फैसला कर लिया है। इस क्रम में एक सितम्बर से नौवीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खुल जाएंगे जबकि एक हफ्ते बाद यानी आठ सितम्बर से छठी से आठवीं तक की कक्षाएं शुरू होंगी।
विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट के बाद डीडीएमए का फैसला
स्कूलों को खोलने के बारे में गाइडलाइंस तैयार करने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट आने के एक दिन बाद शुक्रवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (डीडीएमए) की बैठक में यह फैसला लिया गया।
दिल्ली के उप राज्यपाल एलजी अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई डीडीएमए की बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शामिल हुए। उनके अलावा एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी. के. पॉल समेत अलग-अलग क्षेत्र के विशेषज्ञ भी बैठक में शामिल थे।
बैठक में विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके बाद यह तय किया गया कि बड़े बच्चों (कक्षा नौ से 12 तक) को अगले महीने की पहली तारीख से स्कूल बुलाया जाएगा और फिर आठ सितम्बर से छठी से आठवीं कक्षा के बच्चों को भी स्कूल आने की अनुमति दे दी जाएगी। फिलहाल दिल्ली के स्कूलों में अभी 10वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को प्रवेश और प्रैक्टिकल वर्क से जुड़ी गतिविधियों के लिए स्कूल जाने की इजाजत है।
सरकारी स्कूलों में अध्यापकों का टीकाकरण पूरा
दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों में तो अध्यापकों और अन्य कर्मचारियों का टीकाकरण लगभग पूरा हो गया है। सरकार को यह सुनिश्चित करना है कि निजी स्कूलों में भी सभी अध्यापकों और स्टाफ का वैक्सिनेशन जल्द से जल्द पूरा हो।
दिल्ली में अब लगभग 400 एक्टिव केस
इस बीच दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी कमी आई है। बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के 45 नए केस आए तो 21 लोग स्वस्थ हुए। इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई। गुरुवार तक राष्ट्रीय राजधानी में 24 की दैनिक वद्धि के साथ 413 एक्टिव केस थे।