Site icon hindi.revoi.in

कोरोना से राहत : दिल्‍ली, राजस्‍थान, तमिलनाडु और मेघालय में 1 सितम्बर से फिर खुलेंगे स्‍कूल-कॉलेज

Social Share

नई दिल्ली, 31 अगस्त। देश के ज्यादातर हिस्सों में कोविड के घटते मामलों को देखते हुए कई राज्यों में एक सितम्बर से स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान खुल रहे हैं।

दिल्ली में कक्षा 9-12 के स्कूलों 50% उपस्थिति की अनुमति

दिल्‍ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में शिक्षण संस्‍थान दो चरणों में खोलने की घोषणा की है। कक्षा नौवीं से 12वीं के स्‍कूल बुधवार से खुलेंगे जबकि छठी से आठवीं कक्षा तक के स्‍कूल 8 सितम्बर से खुलने की संभावना है।

दिल्ली सरकार ने स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया भी जारी की है। इस क्रम में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार इस दौरान स्‍कूलों में अधिकतम 50 प्रतिशत उपस्थिति की अनुमति होगी।

किसी भी छात्र को स्कूल जाने के लिए बाध्‍य नहीं किया जाएगा : मनीष सिसोदिया

हालांकि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि किसी भी छात्र को स्कूल जाने के लिए बाध्‍य नहीं किया जाएगा और माता-पिता की सहमति अनिवार्य होगी।

तमिलनाडु सरकार ने भी बुधवार से नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्‍कूल खोले जाने की घोषणा की है। शुरुआत में 50 फीसदी क्षमता के साथ कक्षाएं लगेंगी। वहीं, राजस्थान में भी अप्रैल 2020 के बाद पहली बार एक सितम्बर से स्कूल खुलेंगे।

उधर, मेघालय में शहरी क्षेत्रों में सभी कॉलेज फिर से खुलेंगे, नौंवी से बारहवीं कक्षाओं की पढ़ाई स्‍कूलों में आरंभ होगी जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में छठी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों में कक्षाएं शुरू होंगी।

उत्तर प्रदेश में प्राइमरी स्कूल खुलने की बारी

उत्तर प्रदेश में कोविड नियमों का पालन करते हुए कक्षा नौ से 12वीं तक के स्कूल गत 16 अगस्त से ही खुल रहे हैं जबकि छठी से आठवीं कक्षा तक के स्कूल गत 23 अगस्त से खोले जा चुके हैं। अब प्राइमरी स्कूल (कक्षा एक से पांच तक) बुधवार से खुलने जा रहे हैं।

Exit mobile version