Site icon hindi.revoi.in

कोरोना से राहत : उत्तर प्रदेश में भी 7 फरवरी से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज

Social Share

लखनऊ, 5 फरवरी। कोरोना की कम होती तीसरी लहर के बीच देश के ज्यादातर राज्य फिर से धीरे-धीरे स्कूल और कॉलेज खोल रहे हैं। इसी कड़ी में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी चरणबद्ध तरीके से स्कूल-कॉलेज खोलने को लेकर गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं।

केंद्र के दिशानिर्देशों के तहत खोले जाएंगे स्कूल-कॉलेज

अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में 6 फरवरी के बाद स्कूल-कॉलेज केंद्र के दिशानिर्देशों के तहत खोले जाएंगे, जिसमें स्कूल परिसर को साफ रखना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क पहनना फेस कवर करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा पूरे स्टाफ और शिक्षकों को वैक्सिनेशन की दोनों डोज लगी होनी चाहिए।

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में भाजपा पदाधिकारियों की बैठक में कोरोना नियंत्रण के बारे में बात की और बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को पूरी तरीके से कंट्रोल कर लिया गया है।

गत 31 दिसंबर से ही बंद चल रहे स्कूल-कॉलेज

गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते गत 31 दिसंबर से ही राज्य के स्कूल-कॉलेज बंद चल रहे हैं और नाइट कर्फ्यू भी जारी है। एक माह के दौरान तीन बार स्कूलबंदी की अवधि बढ़ाई जा चुकी है। प्रशासन ने अभी छह फरवरी तक के लिए स्‍कूल-कॉलेज बंद रखे हैं।

यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथियां भी अब तक घोषित नहीं

इस बीच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) परीक्षा का समय भी नजदीक आता जा रहा है। हालांकि परीक्षा की तिथियां अब तक निर्धारित नहीं की गई हैं। बताया जा रहा है कि हाईस्कूल (10th) और इंटरमीडिएट (12th) की परीक्षा की डेट का एलान 5 से 10 फरवरी के बीच किया जा सकता है। ये परीक्षाएं मार्च के आखिरी सप्ताह से आयोजित की जा सकती हैं।

यूपी में अब कोरोना के लगभग 36 हजार एक्टिव केस

कोरोना संक्रमण की बात करें तो उत्तर प्रदेश में शुक्रवार की रात तक 36,411 एक्टिव केस थे। बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में 3,766 नए केस सामने आए तो 8,817 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए जबकि नौ लोगों की मौत हुई।

Exit mobile version