नई दिल्ली, 4 फरवरी। कोरोना संक्रमण के लगातार घट रहे दायरे के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पहले से लागू कोविड प्रतिबंधों में तनिक और ढील देने का तैयारी है। इस क्रम में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की शुक्रवार को हुई बैठक में राजधानी में जिम, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान को एक बार फिर खोलने का फैसला किया गया है।
नाइट कर्फ्यू की अवधि में एक घंटे की कटौती
हालांकि नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा, लेकिन इसके समय में एक घंटे की कटौती की गई है। नाइट कर्फ्यू अब रात 10 बजे की बजाय रात 11 बजे से भोर में पांच बजे तक रहेगा। इससे पहले जनवरी में पिछली बैठक में डीडीएमए ने वीकेंड कर्फ्यू में ढील देने का फैसला किया था। साथ ही बार और रेस्तरां को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालन की इजाजत दी गई थी।
7 फरवरी से खुलेंगे कक्षा नौ से 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज
डीडीएमए के नए आदेश के तहत स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान कोरोना गाइडलाइंस के पालन के साथ चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे। सबसे पहले कक्षा 9 से 12वीं तक के स्कूल सात फरवरी (सोमवार) से खुलेंगे। वहीं नर्सरी से कक्षा 8 तक की कक्षाओं की शुरुआत 14 फरवरी से होगी।
डीडीएमए की बैठक में लिए गए अन्य प्रमुख निर्णय
- ऐसे शिक्षकों को स्कूल में आने की इजाजत नहीं होगी, जिन्होंने कोविडरोधी टीका अब तक नहीं लिया है।
- 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों के लिए टीकाकरण का कार्यक्रम और तेज किया जाएगा।
- सभी कार्यालय 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खुल सकेंगे।
- कार में अगर अकेले बैठे हैं तो मास्क पहनना अब जरूरी नहीं होगा।
- जिम भी प्रतिबंधों और कोरोना गाइडलाइन के अनुसार खुल सकेंगे।
राजस्थान में नाइट कर्फ्यू खत्म, शादी समारोह में शामिल हो सकेंगे अधिकतम 250 लोग
दरअसल, कोरोना के प्रसार में लगातार कमी के बीच कई अन्य राज्यों में कोविड प्रतिबंधों में छूट बढ़ाई जा रही है। इसी क्रम में राजस्थान में लागू रात्रि कर्फ्यू 5 फरवरी से खत्म करने की घोषणा की गई है। राज्य सरकार के आदेश के अनुसार शादी समारोह समेत किसी भी सार्वजनिक समारोह में अधिकतम 250 लोग शामिल हो सकेंगे। वहीं, राज्य में सभी धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं या दर्शनार्थियों के लिए खोले जाने की अनुमति दी गई है।
उत्तर प्रदेश में भी 7 फरवरी से खुल सकतें हैं स्कूल-कालेज
उत्तर प्रदेश में भी सात फरवरी से स्कूल-कॉलेज खोले जा सकते हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते गत 31 दिसंबर से ही राज्य के स्कूल-कॉलेज बंद चल रहे हैं और नाइट कर्फ्यू भी जारी है और एक माह के दौरान तीन बार स्कूलबंदी की अवधि बढ़ाई जा चुकी है। बताया जा रहा है कि शनिवार, पांच फरवरी को मुख्यमंत्री की कोरोना समीक्षा बैठक में स्कूलों को खोलने पर फैसला लिया जाएगा। प्रशासन ने अभी छह फरवरी तक के लिए स्कूल-कॉलेज बंद रखे हैं।