Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : कोरोना संक्रमण व ठंड के चलते स्कूल-कॉलेज अब 23 जनवरी तक बंद रहेंगे

Social Share

लखनऊ, 16 जनवरी। उत्तर प्रदेश शासन ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के तेज प्रसार तथा शीतलहरी को देखते हुए राज्य के सभी स्कूल व कॉलेजों को अब 23 जनवरी तक बंद रखने का निर्णय किया है। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने रविवार को ट्वीट कर इस आशय की घोषणा की।

शासन ने 14 जनवरी तक घोषित कर रखा था शीतावकाश

गौरतलब है कि ओमिक्रॉन सहित कोरोना के फैलाव और ठंड के बीच गत 31 दिसंबर से कक्षा आठ तक के सभी स्कूलों में 14 जनवरी तक शीतावकाश घोषित किया गया था जबकि चार जनवरी के आदेश में कक्षा 10 तक के सरकारी और निजी कालेजों को भी बंदी में शामिल कर लिया गया था। लेकिन नए आदेश के तहत स्कूल और कॉलेज समेत सभी शैक्षिक संस्थान अब 23 जनवरी तक बंद रहेंगे।

राज्य में कोरोना के एक्टिव केस एक लाख के पार

देखा जाए तो राज्य में कोरोना ने रफ्तार पकड़ रखी है। इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि रविवार को प्रदेश में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या भी एक लाख के पार पहुंच गई है। वहीं ठंड भी कम होने का नाम नहीं ले रही। इस बीच अधिकतर निजी स्कूल सोमवार से ऑफलाइन क्लास संचालित करने की प्लानिंग कर चुके थे। फिलहाल सरकार की ओर से रविवार को जारी आदेश से सभी अटकलों पर विराम लग गया।

Exit mobile version