Site icon hindi.revoi.in

कोरोना से राहत : गुजरात के स्कूल-कॉलेज 21 फरवरी से सिर्फ ‘ऑफलाइन’, 6 शहरों में नाइट कर्फ्यू खत्म होगा

Social Share

अहमदाबाद, 18 फरवरी। कोरोना संक्रमण के कम होते प्रभाव के बीच गुजरात सरकार ने फैसला किया है कि राज्य में स्कूल और कॉलेज 21 फरवरी से पूरी तरह से ‘ऑफलाइन’ हो जाएंगे। यानी कि अब राज्य के स्कूल-कॉलेजों में सिर्फ ऑफलाइन पढ़ाई होगी। इसी क्रम में आठ में से छह शहरों में रात का कर्फ्यू शनिवार से हटा लिया जाएगा। राज्य के शिक्षा मंत्री जीतू वघानी ने एक ट्वीट में इस आशय की घोषणा की।

अहमदाबाद और वड़ोदरा में 25 फरवरी तक प्रभावी रहेगा नाइट कर्फ्यू

राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सूरत, राजकोट, भावनगर, जूनागढ़, जामनगर और गांधीनगर में 19 फरवरी से रात्रिकालीन कर्फ्यू प्रभावी नहीं होगा, वहीं अहमदाबाद और वडोदरा में 25 फरवरी तक रात 12 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कोर कमेटी की बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया।

सीएम भूपेंद्र पटेल ने कोविड पाबंदियों का पालन करने के लिए जनता का धन्यवाद किया

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने साथ ही संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों का पालन करने के लिए जनता का धन्यवाद भी किया। राज्य सरकार ने कोविड पाबंदियों में और छूट देने का फैसला लिया है ताकि कोविड के घटते मामलों की पृष्ठभूमि में व्यापार और अर्थव्यवस्था को और नुकसान न पहुंचे।

गौरतलब है कि गत पांच फरवरी को राज्य सरकार ने घोषणा की थी कि स्कूल सात फरवरी से कक्षा एक से नौ के लिए ऑनलाइन कक्षाओं के साथ-साथ शारीरिक कक्षाएं फिर से शुरू करेंगे। गुरुवार को प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को फिर से खोल दिया गया।

Exit mobile version