Site icon hindi.revoi.in

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट 2024 की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, दो चरणों में होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम  

Social Share

प्रयागराज, 17 नवम्बर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की इंटरमीडिएट 2024 की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का शेड्यूल शुक्रवार को जारी कर दिया गया। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्य कांत शुक्ल ने विज्ञप्ति के जरिए यह जानकारी दी। ये प्रैक्टिकल एग्जाम दो चरणों में आयोजित किए जाएंगे और पहला चरण 25 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक चलेगा जबकि द्वितीय चरण दो फरवरी से नौ फरवरी के बीच होगा।

पहला चरण 25 जनवरी से शुरू होगा, दूसरा चरण फरवरी में

पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडलों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। दूसरे चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल को शामिल किया गया है।

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगी प्रयोगात्मक परीक्षाएं

यूपी बोर्ड की विज्ञप्ति के अनुसार प्रयोगात्मक परीक्षाओं को लेकर आवश्यक जानकारी और परीक्षकों को नियुक्ति की सूचना संबंधित क्षेत्रीय कार्यायलयों से दी जाएगी। शुचितापूर्ण और पारदर्शी ढंग से प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होंगी। सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग और डीवीआर प्रधानाचार्य द्वारा सुरक्षित रखा जाएगा। मांगे जाने पर उसे संबंधित क्षेत्रीय कार्यालयों और यूपी बोर्ड को उपलब्ध कराना होगा।

हाई स्कूल प्रायोगात्मक परीक्षाएं आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर संपादित होंगी

विज्ञप्ति के अनुसार हाई स्कूल की प्रायोगात्मक परीक्षाएं पिछले वर्ष की तरह विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन यानी प्रोजेक्ट कार्य, नैतिक खेल एवं शारीरिक शिक्षा के आधार पर संपादित होगी। हाईस्कूल के व्यक्तिगत परीक्षार्थी अपने अग्रसारण केंद्र के प्रधानाचार्य से संपर्क कर प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित होने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

10 जनवरी से क्रियाशील हो जाएगी वेबसाइट www.upmsp.edu.in

इंटरमीडिएट की खेल एवं शारीरिक शिक्षा के प्राप्तांक विद्यालयों के प्रधानाचार्य के माध्यम से यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे। इसके लिए 10 जनवरी, 2024 से वेबसाइट www.upmsp.edu.in क्रियाशील हो जाएगी।

13 जनवरी से होंगी कक्षा 9 व 11 की वार्षिक परीक्षाएं

वहीं विद्यालय स्तर पर आयोजित कराई जाने वालीं कक्षा 9 एवं 11 की वार्षिक परीक्षाएं और कक्षा 10 एवं 12 की प्री बोर्ड की लिखित परीक्षाएं 13 जनवरी, 2024 से 22 जनवरी, 2024 के बीच प्रधानाचार्यों द्वारा आयोजित की जाएगी।

Exit mobile version