अयोध्या, 21 जनवरी। राम नगरी अयोध्या सोमवार, 22 जनवरी को आराध्य देव के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान भव्य आयोजन की गवाह बनेगी। सोमवार को सुबह से ही कार्यक्रमों की एक लंबी श्रृंखला शुरू होगी। इस बाबत श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से प्राण प्रतिष्ठा समारोह का पूरा शेड्यूल जारी किया गया है।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सबसे पहले श्रीराम जन्मभूमि परिसर में चल रहे अनुष्ठान के अंतर्गत हवन कुंड में आहुतियां डाली जाएंगी। लगभग 9.00 बजे से ही जन्मभूमि परिसर में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आमंत्रित अतिथियों का आगमन शुरू हो जाएगा। सुरक्षा कारणों को देखते हुए अलग-अलग पंक्तियों में अतिथियों को बैठने की व्यवस्था की गई है।
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पूर्वाह्न 10.25 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पीएम मोदी एयरपोर्ट से पूर्वाह्न 10.55 बजे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचेंगे। दोपहर 12.05 मिनट पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा और पूजा करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी 12.20 बजे प्रभु श्रीराम की आंखों से पट्टी हटाएंगे। इसके बाद रामलला आरती उतारी जाएगी। मंदिर के सामने एक केंद्रीय शिखर और दो पार्श्व शिखरों तथा खुले मंच पर लगभग 6000 कुर्सियां लगाई जाएंगी। पीएम मोदी द्वारा प्रभु श्रीराम का प्रथम दर्शन करने के बाद कार्यक्रम में शामिल होने वाले तमाम वीआईपी लगभग एक बजे से क्रमवार दर्शन करेंगे।
पीएम मोदी दोपहर एक बजे अयोध्या में ही एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दोपहर सवा दो बजे कुबेर टीला पर शिव मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। तत्पश्चात एक सभा को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी धर्मनगरी अयोध्या में कुल मिलाकर लगभग चार घंटे तक रहेंगे।