Site icon Revoi.in

आईपीएल 2023 : प्लेऑफ मैचों का कार्यक्रम जारी, अहमदाबाद में खेले जाएंगे फाइनल सहित दो मुकाबले

Social Share

नई दिल्ली, 21 अप्रैल। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें संस्करण के फाइनल सहित चार प्लेऑफ मैचों का कार्यक्रम और आयोजन स्थलों का शुक्रवार को एलान कर दिया।

बीसीसीआई की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं अहमदाबाद का नरेंद्र स्टेडियम क्वालिफायर-2 और फाइनल मैच की मेजबानी करेगा।

ग्रुप स्टेज में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच क्वालिफायर-1 खेला जाना है जबकि ग्रुप स्टेज में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच होगा। क्वालिफायर-1 में हारने वाली टीम और एलिमिनेटर के विजेता के बीच क्वालिफायर-2 मैच का आयोजन होगा। फिर क्वालिफायर-1 और 2 के विजेताओं के बीच फाइल मुकाबला आयोजित किया जाएगा।

आईपीएल 2023 के प्लेऑफ मैचों का शेड्यूल :-

12 मैदानों पर प्लेऑफ सहित कुल 74 मैच खेले जाने हैं

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में 12 मैदानों पर प्लेऑफ समेत कुल 74 मैच खेले जाने हैं। इन 74 मैचों से 70 ग्रुप मुकाबले हैं, जिसमें 18 डबल हेडर हैं। इस बार गुवाहाटी, धर्मशाला को भी आईपीएल मैच आयोजित करने का मौका मिला है। ये क्रमशः राजस्थान रॉयल्स व पंजाब किंग्स के होमग्राउंड रहे हैं। इसके अलावा अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदाराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई में भी मुकाबले खेले जा रहे हैं। गत 31 मार्च से प्रारंभ मौजूदा सत्र में 21 अप्रैल तक कुल 29 ग्रुप मैच खेले जा चुकै हैं।

ऐसा है प्रारूप

पिछले वर्ष की भांति अबकी बार भी 10 टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में मुंबई इंडियंस (MI), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (RR), दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) हैं जबकि ग्रुप-बी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) को रखा गया है।

लीग चरण में प्रत्येक टीम को खेलने हैं 14 मैच

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने जो नियम निर्धारित किए हैं, उसके अनुसार प्रत्येक टीम को कुल 14 लीग मुकाबले खेलने होंगे। मसलन, प्रत्येक टीम को अपने ग्रुप की चार अन्य टीमों से दो-दो मुकाबले खेलने हैं, जिनमें एक घरेलू और एक अवे गेम होगा। वह टीम दूसरे ग्रुप की एक चुनी हुई टीम से दो मैच खेलेगी जबकि उस ग्रुप की अन्य चार टीमों के साथ उसे एक-एक मैच खेलने होंगे।