Site icon hindi.revoi.in

SBI ने सावधि जमा राशि पर बढ़ाईं ब्याज दरें, नई ब्वाज दरें आज से ही प्रभावी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 15 मई। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने रिटेल डिपॉजिट (दो करोड़ रुपये तक) पर कुछ अवधि के लिए अपनी सावधि जमा (फिक्स्ड डिपॉजिट) पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई एफडी दरें आज यानी 15 मई, 2024 से प्रभावी होने जा रही हैं।

SBI ने 46 से 176 दिनों तक, 180 से 210 दिनों तक और एक साल से कम यानी 211 दिनों तक वाली सावधि जमा पर 25 से 75 बेसिस प्वाइंट्स तक ब्याज दरें बढ़ाईं हैं। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने आखिरी बार 27 दिसम्बर, 2023 को FD पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी।

एसबीआई विभिन्न फिक्स्ड डिपॉजिट को लेकर उनकी अवधि पर यह नियम लेकर आया है। 7 से 45 दिनों तक वाली सावधि जमा पर 3.50 फीसदी, 46 से 179 दिनों के बीच वाली सावधि जमा पर 5.50 फीसदी, 180 से 210 दिनों तक वाली जमा पर 6.00 फीसदी और 211 दिन या एक वर्ष से कम वाली सावधि जमा पर 6.25 फीसदी तक ब्याज दरें लागू की गई हैं।

एक वर्ष से दो वर्ष तक वाली सावधि जमा पर ब्याज दर 6.80 फीसदी रहेगी। दो वर्ष से तीन वर्ष से कम अवधि की जमाओं के लिए यह दर 7.00 फीसदी पर अपने चरम पर पहुंच जाती है। हालांकि तीन वर्ष से पांच वर्ष से कम की अवधि के लिए ब्याज दर थोड़ी कम होकर 6.75 फीसद हो जाती है। अंत में, पांच वर्ष से लेकर 10 वर्ष तक की लंबी अवधि की जमाओं के लिए ब्याज दर 6.50 फीसदी है।

फिक्स्ड डिपॉजिट पर नए ब्याज दरें

वहीं सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने बुजुर्ग खाताधारकों को बड़ा तोहफा दिया और उनके लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर 50 बेसिस प्वॉइंट्स के आधार पर नई दरें लागू कर दी हैं।

बुजुर्गों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर नए ब्याज दरें

Exit mobile version