नई दिल्ली, 13 अप्रैल। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों के लिए एक विशेष सुविधा की शुरुआत की है, जिसके जरिए ग्राहक अपने घर पर ही अधिकतम 20,000 रुपये तक कैश मंगा सकेंगे। बैंक की ओर से शुरू की गई इस खास सर्विस का नाम है डोरस्टेप बैंकिग।
गौरतलब है कि कोरोना काल में बैंकों ने ग्राहकों की सुविधाओं के लिए कई खास सेवाएं शुरू की थीं, ताकि वे घर बैठे ही अपने बैंकिंग कामकाज निबटा सकें। अब स्टेट बैंक की इस पेशकश से ग्राहकों की सहूलियत निश्चित रूप से बढ़ेगी।
एक हजार से 20 हजार रुपये तक कैश घर मंगाने की सुविधा
SBI Doorstep Banking सुविधा में ग्राहक न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम 20,000 रुपये घर बैठे मंगवा सकते हैं। कैश विड्रॉल सुविधा के लिए खाते में पर्याप्त बैलेंस होना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं है तो ट्रांजेक्शन रद हो जाएगा।
चेक कर सकते हैं अधिकृत वेबसाइट
एसबीआई डोरस्टेप बैंकिग के बारे में अधिक जानकारी के लिए कोई ग्राहक ऑफिशियल लिंक https://bank.sbi/dsb पर भी विजिट कर सकता है। इसके अलावा डोरस्टेप बैंकिग में फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल सर्विस के लिए 75 रुपये+जीएसटी चार्ज लगेगा। इसके अलावा ग्राहक टोल फ्री नंबर 1800111103 पर पूर्वाह्न नौ बजे से अपराह्न चार बजे के बीच कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं।
पहले होम ब्रांच में खोलना होगा खाता
ग्राहक को इस सुविधा का फायदा लेने के लिए पहले अपने होम ब्रांच में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद ही वह इस सुविधा का फायदा ले सकता है। इसके अलावा पैसा निकालने के लिए चेक और withdrawal form के साथ ही पासबुक की भी जरूरत होगी।