Site icon hindi.revoi.in

Sawan Somwar 2025: सावन का पहला सोमवार आज, शिवलिंग पर जल चढ़ाते समय रखें इन बातों का ध्यान

Social Share

लखनऊ, 14 जुलाई। सनातन धर्म में सावन का महीना बहुत ही पवित्र ही शुभ माना गया है. शिवपुराण के अनुसार यह भगवान शिव का प्रिय माह है और इसलिए इस दौरान भोलेनाथ का पूजन करना फलदायी माना गया है। सावन के महीने में आने वाला सोमवार भी खास होता है और इस दिन व्रत करने वाले जातक पर भोलेनाथ अपनी कृपा बरसाते हैं। आज यानि 14 जुलाई को सावन के पहले सोमवार का व्रत रखा जाएगा। इस दौरान शिवलिंग का जलाभिषेक करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

सावन के सोमवार में व्रत करते समय मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए। ध्यान रखें कि जल में थोड़ा दूध, चावल, गंगाजल और शहद जरूर मिलाएं. जल चढ़ाते समय ‘ओम नम: शिवाय’ का जाप करते रहें।

सावन के पूरे महीने में भगवान शिव को बेलपत्र व धतूरा भी चढ़ाया जाता है, जो कि उन्हें अतिप्रिय हैं। खासतौर पर सावन के सोमवार का व्रत कर रहे जातकों को भगवान शिव को बेलपत्र और धतूरा जरूर चढ़ाना चाहिए।

जो सुहागिन महिलाएं सावन के सोमवार का व्रत करती हैं उन्हें शि​वलिंग और मां पार्वती की मूर्ति को कलावे से बांधना चाहिए। धर्म शास्त्रों के अनुसार ऐसा करने से महिलाओं को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है।

सावन के सोमवार का व्रत करते समय दिनभर फलाहार किया जाता है। इसके बाद शाम के समय भगवान भोलेनाथ की पूजा करने के बाद व्रत खोला जाता है। लेकिन इस व्रत में केवल मीठा या फीका भोजन ही ग्रहण करना चाहिए। इस दिन नमक का सेवन निषेध होता है।

Exit mobile version