Site icon hindi.revoi.in

सौरभ गांगुली की भविष्यवाणी : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका होंगे भारत की राह में रोड़ा 

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

कोलकाता, 29 अक्टूबर। पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली का मानना है कि भारत की वनडे विश्व कप में फिर से विजेता बनने की राह में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सबसे बड़ी बाधा होंगे। पांच बार के पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के हाथों पराजय झेलने के बाद लगातार चार मैच जीत कर शानदार वापसी की है और वह अंक तालिका में अभी चोटी की चार टीमों में शामिल है।

बांग्लादेश और नीदरलैंड्स के बीच ईडन गार्डन्स पर वर्तमान विश्व कप के पहले मैच के आयोजन के अवसर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गांगुली ने कहा, ‘‘भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका सबसे बड़ी चुनौती होंगे। ऑस्ट्रेलिया ने वास्तव में बहुत अच्छी वापसी की है और वह शानदार क्रिकेट खेल रहा है। उसकी न्यूजीलैंड के खिलाफ की जीत वास्तव में बेहद रोमांचक थी।’’

इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन पर हैरानी भी जताई

गांगुली ने गत चैम्पियन इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन पर हैरानी भी जताई, जिसने अब तक पांच मैच में केवल एक जीत हासिल की है। इंग्लैंड का अगला मुकाबला आज लखनऊ में भारत से होगा। उन्होंने कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि इंग्लैंड इस तरह का प्रदर्शन करेगा, लेकिन यही खेल है। जहां तक भारत की बात है तो वह मजबूत दल है और अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन अभी चैंपियनशिप दूर की कौड़ी है। पहले उसे नॉकआउट चरण से आगे बढ़ना होगा।’

Exit mobile version