Site icon Revoi.in

Saudi Accident : सऊदी अरब में हज यात्रियों से भरी बस में लगी आग, 20 की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल

Social Share

नई दिल्ली, 28 मार्च। सऊदी अरब में हज यात्रियों से भरी बस का एक्सीडेंट होने की वजह से 20 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 29 लोग घायल हैं। सऊदी स्टेट मीडिया के मुताबिक सोमवार को दक्षिण-पश्चिमी सऊदी अरब में एक हज यात्री से खचाखच भरी बस पुल से टकरा गई। पुल से टकराने और पलटने की वजह से बस में आग लग गई, जिसमें कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है। अल-एखबरिया टीवी ने कहा कि दुर्घटना में 29 अन्य लोग घायल भी हो गए हैं।

सामने आई फुटेज में बस के जले हुए अवशेष दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दुर्घटना यमन की सीमा से लगे दक्षिण-पश्चिमी असीर प्रांत में वाहन के ब्रेक फेल होने के कारण हुई है। सऊदी अरब में ये बस दुर्घटना रमजान के पहले हफ्ते के दौरान हुई है। बस में सवार सभी लोग उमरा करने के लिए मक्का जा रहे थे। सऊदी सिविल डिफेंस और रेड क्रिसेंट अथॉरिटी की टीमें दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं हैं और राहत बचाव कार्य में जुट गई हैं।

मृतकों और घायलों को कथित तौर पर नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है। सऊदी अरब के पवित्र स्थलों के आस-पास तीर्थयात्रियों को ले जाना एक खतरनाक काम है, विशेष रूप से हज के दौरान। मदीना में साल 2019 के अक्टूबर में एक बस की टक्कर दूसरी गाड़ी से हो गई थी, जिसमें लगभग 35 विदेशी मारे गए और चार अन्य घायल हो गए थे।