Site icon hindi.revoi.in

सीबीआई के दावों को सत्यपाल मलिक ने बताया झूठा, कहा- लोन पर लिया है घर, पेंशन से कट रही EMI

Social Share

नई दिल्ली, 23 फरवरी। जम्मू कश्मीर, गोवा और मेघालय के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के उन आरोपों को झूठा बताया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि छापे के बाद उनके घर से कथित तौर पर भारी नकदी मिली है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर प्रतिक्रिया दी।

पूर्व राज्यपाल ने कहा कि #CBI ने कल मेरे आवास पर छापेमारी की, जिसमें CBI के प्रवक्ता ने बताया कि मेरे आवास से भारी मात्रा में नकदी व विभिन्न शहरों में मेरी संपत्ति होने की बातें कहीं हैं जो बिल्कुल सरासर झूठ है, मुझे बदनाम करने के लिए मेरे ऊपर झूठा लांछन लगाया जा रहा है।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- मेरे पास मेरे गांव में जो मेरी पैतृक संपत्ति थी वो बहुत पहले बिक चुकी है, हां मैंने एक फ़्लैट जयपुर में बैंक से ऋण लेकर लिया है जिसकी किस्तें मेरी पैंशन से कट रही है। इसके सिवा मेरे पास कर्ज ही कर्ज है, सरकार अगर वो लेना चाहें तो उसे ले लें।

पूर्व राज्यपाल ने कहा- मैंने भ्रष्टाचार में संलिप्त जिन व्यक्तियों की शिकायत की थी, उनके ऊपर कार्यवाही ना करके CBI तानाशाह के इशारे पर मुझे बदनाम करने व डराने की कोशिश कर रही है। मेरे पास CBI को ना कुछ बरामद हुआ है ना होगा।

उन्होंने कहा कि मैं किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरणसिंह जी की तरह ईमानदार हूं। इन छापों से ना मैं घबराऊंगा ना मैं डरूंगा। ईमानदारी व सच्चाई के साथ खड़ा हूं। किसान का बेटा हूं, किसानों के साथ हूं।

Exit mobile version