Site icon Revoi.in

सत्या नडेला की घोषणा – माइक्रोसॉफ्ट 20 लाख भारतीयों को AI से दक्ष बनाएगा

Social Share

नई दिल्ली, 7 फरवरी। बहुराष्ट्रीय अमेरिकी प्रौद्योगिकी निगम माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने कहा है कि उनकी कम्पनी करीब 20 लाख भारतीयों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से दक्ष बनाएगी। उन्होंने दावा किया कि माइक्रोसॉफ्ट कार्यबल भारत के भविष्य को सुधारने पर काम कर रहा है। इससे देश में रोजगार सृजन को भी बढ़ावा मिलेगा। नडेला ने अपने भारत दौरे के बीच यह महात्वाकांक्षी घोषणा की है।

नौकरी दिलाने तक ही सीमित नहीं बल्कि नौकरी देने वाला प्रोग्राम भी बनेगा

सत्या नडेला ने कहा कि वह इसकी घोषणा करते हुए काफी उत्साहित हैं कि माइक्रोसॉफ्ट करीब 20 लाख भारतीयों को एआई दक्षता के साथ कुशल बना देगा। वहीं, जब यह कार्यक्रम पूरा हो जाएगा, तो ये सभी आधुनिक युग में नौकरियों के लिए फिट हो जाएंगे। उन्होंने ये भी बताया कि यह प्रोग्राम सिर्फ नौकरी दिलाने तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि नौकरी देने वाला प्रोग्राम भी बनेगा।

नडेला ने कहा कि वह भारतीय ब्रांड ‘कार्या’ के पीछे की टीम के साथ अपनी बातचीत से प्रेरित हुए हैं। स्थानीय उद्यम कार्या ने ग्रामीण भारत में आय के स्रोत उपलब्ध कराने के लिए भारत में माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च का उपयोग किया। उन्होंने दावा किया कि वह एआई द्वारा बनाए गए, अवसरों का उपयोग करके ग्रामीण भारत में अच्छी तनख्वाह वाली नौकरियां प्रदान करने में सक्षम हो जाएंगे।

कार्या‘ है इस उपक्रम में माइक्रोसॉफ्ट का साझीदार

कार्या एक तरह से समाजिक उद्यम है, जो डेटा सर्विसेज, तकनीकी, एथिकल डेटा सेवा, प्रौद्योगिकी और एनोटेशनसमाधान प्रदान करता है। कम्पनी का लक्ष्य आर्थिक रूप से वंचित भारतीयों तक डिजिटल सेवा प्रदान करना

ग्रामीण भारतीयों को न्यूनतम वेतन से 20 गुना अधिक भुगतान का कार्या का दावा

कार्या ग्रामीण भारत की मदद से एक डेटा तैयार करता है। इस प्रक्रिया से डेटा को लेबल, एनोटेट और वर्गीकृत करते हैं, जिसका उपयोग एआई को प्रशिक्षित करने के लिए किया जाता है, विशेष रूप से भारतीय आबादी के हिंदी भाषी क्षेत्र के लिए होता है। कार्या का दावा है कि वह ग्रामीण भारतीयों को न्यूनतम वेतन से 20 गुना अधिक भुगतान करता है।