Site icon hindi.revoi.in

एशियाई बैडमिंटन : सात्विकसाईराज व चिराग शेट्टी ने रचा इतिहास, पहली बार पुरुष युगल टीम फाइनल में पहुंची

Social Share

दुबई, 30 अप्रैल। भारत के स्टार शटलरों – चिराग शेट्टी व सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने यहां जारी एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में इतिहास रचते हुए पुरुष युगल स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली और पहली बार पदक पक्का किया।

अल नस्र क्लब के शेख राशिद बिन हमदाल इनडोर हाल में शनिवार की रात चीनी ताइपे के ली यांग और वांग चि लिन की जोड़ी चोट के कारण सेमीफाइनल मुकाबले के बीच से हट गई, जिसके बाद भारतीय जोड़ी फाइनल में पहुंची। छठे वरीय सात्विक और चिराग ने पहला गेम 21-18 से जीता जबकि दूसरे गेम में खेल रोके जाने के समय भारतीय जोड़ी 13-14 से पिछड़ रही थी।

प्रतियोगिता के 52 वर्षों के इतिहास में यह पहला मौका है, जब कोई भारतीय पुरुष युगल टीम फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 1971 में दीपू घोष और रमन घोष की जोडी अंतिम बार इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल तक ही पहुंच सकी थी।

विश्व रैंकिंग में छठे क्रम पर काबिज चिराग व सात्विकसाईराज का आज शाम फाइनल में मलेशिया के तेओ ई यी और ओंग येव सिन की जोडी से सामना होगा। आठवीं सीड मलेशियाई जोडी ने दूसरे सेमीफाइनल में चौथे नामांकित जापान के ताकूरो हॉकी और यूगो कोबायाशी को चौंकाते हुए 21-16, 26-24 से जीत हासिल की थी। भारत व मलेशियाई सितारों के बीच पूर्व में छह मुलाकातें हो चुकी हैं, जिनमें स्कोर 3-3 बराबर रहा है।

प्रतियोगिता के एकल वर्ग में पीवी सिंधु व एच.एस. प्रणय की क्वार्टर फाइनल में हार के साथ ही भारतीय चुनौती समाप्त हो गई थी।

Exit mobile version