Site icon hindi.revoi.in

फ्रेंच ओपन बैडमिंटन : सात्विक-चिराग ने जीता वर्ष का पहला BWF खिताब

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

पेरिस, 10 मार्च। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की विश्व नंबर एक भारतीय जोड़ी ने रविवार को सत्र का पहला BWF खिताब जीत लिया। सर्वोच्च वरीयता लेकर उतरे चिराग व सात्विक ने रविवार को खेले गए फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में चीनी ताइपे के ली झे-हुई व यांग पो-सुआन को सिर्फ 37 मिनट में 21-11, 21-17 से हराकर दूसरी बार यह उपाधि जीती।

पिछले वर्ष एशियाई खेलों में स्वर्ण सहित कुल छह खिताब जीतने वाले चिराग और सात्विक ने इससे पहले 2022 यह खिताब जीता था जबकि यह जोड़ी 2019 में फ्रेंच ओपन में उप विजेता रही थी। दिलचस्प तो यह है कि लगातार तीन फाइनल गंवाने के बाद सात्विक व चिराग को खिताबी सफलता मिली।

चिराग व सात्विक इस वर्ष जनवरी में मलेशिया सुपर 1000, और फिर इंडिया सुपर 750 में दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि पिछले वर्ष के अंतिम बीडब्ल्यूएफ टूर्नामेंट चाइना मास्टर्स सुपर 750 में भी उन्हें फाइनल गंवाना पड़ा था।

Exit mobile version