Site icon hindi.revoi.in

BWF विश्व बैडमिंटन : सात्विक-चिराग ने विश्व नंबर 2 मलेशियाई टीम को चौंकाया, सेमीफाइनल में प्रवेश के साथ भारत का पदक पक्का

Social Share

पेरिस, 30 अगस्त। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की नौवीं वरीय जोड़ी ने शुक्रवार को यहां BWF विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप में लगातार दूसरी सीड गिराई और विश्व नंबर दो आरोन चिया व वूई यिक सोह की मलेशियाई जोड़ी को चौंकाते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश के साथ ही भारत का एक पदक पक्का कर दिया। इसके पूर्व दिन में महिला एकल क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु व मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला व तनिषा क्रास्टो को पराजय झेलनी पड़ी थी।

आरोन चिया व वूई यिक सोह को 43 मिनट में शिकस्त दी

विश्व रैंकिंग में नौवें नंबर पर काबिज सात्विक-चिराग ने एडिडास एरेना के कोर्ट नंबर एक पर भारतीय समयानुसार शुक्रवार को मध्यात्रि बाद लगभग 1.30 बजे प्रारंभ दिन के 10वें व अंतिम मैच में दूसरी सीड आरोन चिया व वूई यिक सोह को 43 मिनट में 21-12, 21-19 से हरा दिया।

पेरिस ओलम्पिक क्वार्टरफाइनल में मिली हार का हिसाब चुकाया

हालांकि चिया व वूई यिक से अब तक 15 मुलाकातों में चिराग-सात्विक की यह सिर्फ चौथी जीत थी। लेकिन इस जीत के साथ ही उन्होंने पेरिस ओलम्पिक क्वार्टर फाइनल में मलेशियाई सितारों के हाथों मिली हार का हिसाब भी चुकता कर दिया।

अब चेन बो यांग व लियु यी की चीनी जोड़ी से मुलाकात

फाइनल में प्रवेश के लिए सात्विक व चिराग की अब चेन बो यांग व लियु यी की चीनी जोड़ी से मुलाकात होगी। दोनों जोड़ियों की अब तक इकलौती मुलाकात पिछले वर्ष थाईलैड ओपन फाइनल में हुई थी, जहां भारतीय टीम ने सीधे गेमों में जीत दर्ज की थी।

चिराग व सात्विक का विश्व चैम्पियनशिप में यह दूसरा पदक

देखा जाए तो चिराग व सात्विक का विश्व चैम्पियनशिप में यह दूसरा पदक है। रंकीरेड्डी और शेट्टी ने टोक्यो में 2022 विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था। संयोगवश, उस टूर्नामेंट के सेमीफ़ाइनल में भारतीयों को इसी मलेशियाई जोड़ी ने हरा दिया था।

भारतीय सितारों ने आक्रामक अंदाज में जीता मुकाबला

24 घंटे पहले विश्व नंबर छह चीनी स्टार लिआंग वेई केंग व वांग चांग के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी  करने वाले सात्विक-चिराग ने क्वार्टर फाइनल में शानदार शुरुआत की और लंबी, सपाट रैलियों से अंक हासिल करते हुए 11-6 की बढ़त बना ली, फिर आसानी से पहला गेम जीत लिया।

BWF विश्व बैडमिंटन : सिंधु की छठे पदक की उम्मीद टूटी, ध्रुव- तनिषा की जोड़ी भी बाहर

दूसरे गेम में भारतीयों ने अपनी ताकत का परिचय दिया, जहां उन्होंने आक्रामक रुख अपनाया और मलेशियाई खिलाड़ियों को पीछे से खेलने पर मजबूर किया। सोह को खास तौर पर अपने बैकहैंड से जूझना पड़ा। अंततः भारतीय सितारों ने गेम व मैच पर कब्जा करने के साथ दिन में सिंधु की पराजय की कड़वाहट कुछ हद तक दूर कर दी।

Exit mobile version