Site icon hindi.revoi.in

योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन 2025 : सात्विक-चिराग सेमीफाइनल में पहुंचे, पीवी सिंधु व किरण जॉर्ज परास्त

Social Share

नई दिल्ली, 17 जनवरी। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की विश्व नंबर नौ भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार को यहां आसान जीत से लगातार दूसरी बार योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन 2025 के सेमीफाइनल में जगह बना ली। लेकिन दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधु और किरण जॉर्ज 9.50 लाख डॉलर ईनामी एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 स्पर्धा से बाहर हो गए।

सात्विक-चिराग ने कोरियाई टीम को सीधे गेमों में बाहर किया

इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव इनडोर हॉल के कोर्ट नंबर एक पर सातवीं सीड लेकर उतरे सात्विक व चिराग ने दक्षिण कोरिया के योंग जिन व कांग मिन ह्युक के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में अपना दबदबा बनाए रखा और 41 मिनट में 21-10, 21-17 से जीत दर्ज की।

सिंधु की चौथी सीड इंडोनेशियाई तुनजुंग से कठिन हार

हालांकि एकल में भारतीयों के लिए यह दिल तोड़ने वाला दिन रहा क्योंकि विश्व नंबर 16 सिंधु को चौथी वरीयता प्राप्त इंडोनेशियाई ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग के खिलाफ 62 मिनट में 9-21, 21-19, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।

किरण जॉर्ज चीन के वेंग होंग के खिलाफ सीधे गेमों में हारे

सिंधु के बाद कोर्ट नंबर एक पर ही चीन के वेंग होंग यांग ने पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में किरण को 51 मिनट में 21-13, 21-19 से हरा दिया। 24 वर्षीय किरण ने वेंग के खिलाफ कड़ी टक्कर दी और दूसरे गेम में एक मैच प्वॉइंट भी बचाया, लेकिन फोरहैंड ड्राइव पर एक गलती ने प्रतियोगिता में आगे बढ़ने की उनकी उम्मीदों को खत्म कर दिया।

फिलहाल पिछले हफ्ते मलेशिया ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचे 2022 के चैंम्पियन और पिछले वर्ष के उपजेता सात्विक व चिराग ने केडी जाधव हॉल में मौजूद दर्शकों को जश्न मनाने के लिए पर्याप्त अवसर दिए, क्योंकि उन्होंने कोरियाई खिलाड़ियों के खिलाफ एक बेहतरीन मैच खेला, जिन्होंने पहले दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त और दुनिया की नंबर एक जोड़ी किम एस्ट्रुप व एंडर्स स्कार्प रासमुसेन को स्तब्ध किया था।

चिराग-सात्विक की अब इंडोनेशियाई टीम से होगी मुलाकात

एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेताओं ने पहले गेम में 9-1 की बढ़त हासिल की और फिर 18 मिनट में गेम को अपने नाम कर लिया। कोरियाई खिलाड़ियों ने दूसरे गेम में कड़ी टक्कर दी, जिसमें भारतीय खिलाड़ी किसी दबाव में नहीं थे। सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना तीसरी वरीयता प्राप्त इंडोनेशियाई सेज फेई गोह व नूर इजुद्दीन से होगा।

सिंधु ने तुनजुंग से हार के बावजूद काफी प्रभावित किया

उधर तुनजुंग के खिलाफ हार के बावजूद सिंधु के लिए घर ले जाने के लिए बहुत सारे सकारात्मक पहलू थे। पेरिस ओलम्पिक के बाद से चोटों से जूझ रही 29 वर्षीया सिंधु को पहले गेम में अपनी मूवमेंट में दिक्कत हुई, लेकिन एक बार जब उन्होंने अपनी सीमा हासिल कर ली तो अपने प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर दी।

पूर्व चैम्पियन भारतीय स्टार ने निर्णायक गेम में भी यही रणनीति अपनाई और ऐसा लग रहा था कि वह दोनों खिलाड़ियों के 17-17 से बराबर होने के बाद उलटफेर कर सकती हैं। फिलहाल तुनजुंग के शानदार स्ट्रोक-प्ले और सिंधु के गलत निर्णय ने एक घंटा और दो मिनट तक चले मैच का भाग्य तय कर दिया।

इंडोनेशियाई ओपन से पहले सिंधु अपने प्रदर्शन से संतुष्ट

मैच के बाद सिंधु ने पराजय का विश्लेषण करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि तीसरे गेम में स्कोर 17-17 था, जहां मेरे कुछ स्ट्रोक बहुत समानांतर थे और उसके हाथ में थे। यदि मैं थोड़ा और पीछे खेलती तो शायद यही अंतर होता।’

फिलहाल इंडोनेशिया मास्टर्स में खेलने के लिए तैयार सिंधु अपने प्रदर्शन से कुल मिलाकर संतुष्ट हैं और इसे और बेहतर बनाने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, ‘इस टूर्नामेंट से बहुत सारी सकारात्मक बातें सीखने को मिली हैं। क्वार्टर फाइनल कोई बुरा नतीजा नहीं है। लेकिन मुझे सुधार करने के लिए इन मैचों से सीखने की जरूरत है।’

महिला एकल में शीर्षस्थ कोरियाई एन यंग की आसान जीत

अन्य मैचों की बात करें तो महिला एकल में शीर्ष वरीयता प्राप्त दक्षिण कोरिया की एन से यंग ने सिंगापुर की यो जिया मिन को 21-11, 21-12 से हराया और थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग ने चीनी तीसरी वरीयता प्राप्त हान यू को 21-17, 21-16 से मात दी।

विक्टर एक्सेलसन को 64 मिनट तक जूझना पड़ा

उधर पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में पेरिस ओलम्पिक चैम्पियन व तीसरी सीड डेनिस स्टार विक्टर एक्सेलसन को सिंगापुर के पूर्व विश्व चैंपियन लोह कीन यू पर 21-19, 13-21, 21-8 से जीत हासिल करने के लिए 64 मिनट तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

Exit mobile version