Site icon hindi.revoi.in

सात्विक-चिराग ने कोरिया ओपन में भी श्रेष्ठता सिद्ध की, वर्ष में चौथे खिताब पर जमाया अधिकार

Social Share

येओसु (कोरिया), 23 जुलाई। बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में तीसरी पोजीशन पर काबिज भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी ने रविवार को यहां संपन्न कोरिया ओपन बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 टूर्नामेंट में भी अपना स्वप्निल प्रदर्शन जारी रखा चालू वर्ष में चौथे पुरुष युगल खिताब पर अपना अधिकार जमा लिया।

शीर्ष वरीय इंडोनेशियाई जोड़ी को तीन गेमों में मात दी

तीसरी सीड सात्विक व चिराग की जोड़ी ने जिन्नम स्टेडियम के सेंटर कोर्ट पर खेले गए टूर्नामेंट के आखिरी फाइनल में पहला गेम गंवाने के बाद असाधारण वापसी की और शीर्ष वरीय इंडोनेशियाई फजर अल्फियान व मोहम्मद रियान आर्दियांतो को 62 मिनट में 17-21, 21-113, 21-14 से हराकर उपाधि जीत ली।

स्विस ओपन, इंडोनेशिया ओपन के अलावा एशियाई चैम्पियनशिप में भी विजेता रहे

दिलचस्प तो यह है सात्विक व चिराग वर्ष का अपना चौथा फाइनल खेलने उतरे थे और चौथा खिताब जीतने में सफल रहे। इसके पूर्व भारतीय सितारे स्विस ओपन सुपर 300, दुबई एशियाई चैम्पियनशिप और पिछले माह इंडोनेशिया सुपर 1000 खिताब जीत चुके हैं।

विश्व नंबर एक इंडोनेशियाई टीम के खिलाफ भारतीयों की लगातार तीसरी जीत

2022 राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन भारतीय जोड़ी ने इसके साथ ही लगातार मैचों में जीत की संख्या 10 तक पहुंचा दी है। इसी क्रम में चिराग और सात्विक ने एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता व मौजूदा विश्व नंबर एक जोड़ीदार अल्फियान व आर्दियांतो के खिलाफ मैच रिकार्ड 3-2 कर लिया है। आपसी मुलाकात में भारतीय टीम की यह लगातार तीसरी जीत थी।

पहला गेम गंवाने के बाद की शानदार वापसी

मैच की बात करें तो शुरू में भारतीय खिलाड़ी न सिर्फ धीमे लगे वरन उन्हें गलतियों का भी नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि पहले गेम के अंत में उन्होंने वापसी करते हुए छह अंक जुटाकर अंतर 10-19 कर दिया, फिर भी इसे अपने नाम नहीं कर सके। फिलहाल भारतीय जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए दूसरे गेम में दबदबा बनाया और तीसरे गेम को आसानी जीतकर खिताब अपनी झोली में डाला। चिराग और सात्विक को अंतिम गेम में सात मैच अंक मिले। इनमें पहले का वे फायदा नहीं उठा सके, लेकिन अगले को अंक में तब्दील कर ‘गंगनम’ स्टाइल के डांस से जीत का जश्न मनाया।

गौर करने वाली बात यह है कि सात्विक व चिराग ने जोड़ी बनाने के बाद कई खिताब अपने नाम किए हैं, जिसमें राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक, थॉमस कप का स्वर्ण पदक, विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक के अलावा सुपर 300 (सैयद मोदी और स्विस ओपन), सुपर 500 (थाईलैंड और इंडिया ओपन), सुपर 750 (फ्रेंच ओपन) और इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 शामिल हैं।

बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर छह स्तर में विभाजित होता है, जिसमें विश्व टूर फाइनल्स, चार सुपर 1000 टूर्नामेंट, छह सुपर 750 टूर्नामेंट, सात सुपर 500 टूर्नामेंट और 11 सुपर 300 टूर्नामेंट शामिल होते हैं। टूर्नामेंट का एक अन्य वर्ग बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 स्तर है, जिससे भी रैंकिंग अंक मिलते हैं।

आंद्रेस एंटोनसेन व एन से यंग ने जीते एकल खिताब

इस बीच डेनमार्क के आंद्रेस एंटोनसेन और दूसरी सीड कोरिया की एन से यंग ने क्रमशः पुरुष व महिला एकल खिताब पर नाम लिखाया। विश्व रैंकिंग में 16वें नंबर पर काबिज एंटोनसेन ने चतुर्थ वरीय इंडोनेशियाई लोह केन येव को 68 मिनट में 11-21, 21-11, 21-19 से शिकस्त दी तो एन से यंग ने चौथी सीड व पूर्व विश्व नंबर एक ताइवानी ताइ जू यिंग को सीधे गेमों में 21-9, 21-15 से परास्त किया।

Exit mobile version