Site icon hindi.revoi.in

फ्रेंच ओपन बैडमिंटन : सात्विक-चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंची, लक्ष्य सेन भी आगे बढ़े, पीवी सिंधु परास्त

Social Share

पेरिस, 8 मार्च। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की विश्व नंबर एक भारतीय जोड़ी ने यहां फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पुरुष युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उधर पुरुष एकल में लक्ष्य सेन भी अंतिम चार में जा पहुंचे हैं, लेकिन दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता पीवी सिंधु मौजूदा ओलम्पिक चैम्पियन चेन यू फेइ से हार कर बाहर हो गईं।

यहां 2022 में खिताब जीतने वाले सात्विक व चिराग ने कोर्ट नंबर दो पर खेले गए क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड के सुपाक जोमकोह और किटिनुपोंग केड्रेन पर 21-19 21-13 से जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई। उनका अगला मुकाबला विश्व चैम्पियन और तीसरी वरीयता कोरियाई प्राप्त कांग मिन ह्युक व सियो सेउंग जे से होगा।

लक्ष्य सेन की लोह कीन येव पर संघर्षपूर्ण जीत

उधर कोर्ट नंबर एक पर राष्ट्रकुल खेल चैम्पियन लक्ष्य सेन ने एक घंटा 18 मिनट तक खिंचे पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में पहला गेम गंवाने के बाद सिंगापुर के लोह कीन येव को 19-21, 21-15, 21-13 से शिकस्त दी। विश्व रैंकिंग में 19वें क्रम पर काबिज 23 वर्षीय सेन की अब आठवें नामांकित थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसार्न से टक्कर होगी।

सिंधु कड़े संघर्ष में चेन यु फेइ से परास्त

वहीं चोट के कारण चार महीने बाद वापसी कर रही सिंधु ने करीब डेढ घंटे तक चले मुकाबले में अपनी फिटनेस और कौशल की बानगी पेश की, लेकिन आखिर में उन्हें मौजूदा चैम्पियन व दूसरी सीड चीनी स्टार चेन यु फेइ के हाथों 24-22, 17-21, 18-21 से पराजय झेलनी पड़ी। सिंधु ने 2019 में दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी चेन को हराकर विश्व चैम्पियनशिप का स्वर्ण जीता था। उसके बाद से पिछले दो मुकाबलों में वह चेन से हार चुकी हैं।

महिला युगल में टॉप सीड से हारीं त्रिसा व गायत्री

महिला युगल में त्रिसा जॉली व गायत्री गोपीचंद का सफर भी सेमीफाइनल में समाप्त हो गया। शीर्ष वरीयता प्राप्त किंग चेन चेन व यि फान जिया की चीनी जोड़ी ने भारतीय टीम को 21-18, 21-7 से शिकस्त दी। जॉली व गायत्री ने 24 घंटे पहले सातवीं वरीयता प्राप्त जापान की युकी फुकुशिमा व सायाका हिरोता को 21-18, 21-13 से चौंकाते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।

Exit mobile version