ओडेन्से (डेनमार्क), 17 अक्टूबर। विश्व रैंकिंग में छठे नंबर पर काबिज सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की ख्यातिनाम भारतीय जोड़ी ने शुक्रवार को यहां डेनमार्क ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि लक्ष्य सेन पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल में सीधे गेमों में हार गए।
जिस्के बैंक एरेना के कोर्ट नंबर दो पर छठी वरीयता लेकर उतरे सात्विक व चिराग की जोड़ी ने 65 मिनट तक खिंच कड़े क्वार्टर फाइनल में मुहम्मद रियान अर्दियांतो व रहमत हिदायत की गैर-वरीयता प्राप्त इंडोनेशियाई जोड़ी को 21-15, 18-21, 21-16 से हराया।
Unreal backhand defence to win the rally. 🏸
Follow live action: https://t.co/TjoFnU4PnB@HSBC_Sport
#BWFWorldTour #DenmarkOpen2025 pic.twitter.com/CjUcWL3k00— BWF (@bwfmedia) October 17, 2025
सात्विक-चिराग के सामने अब गैरवरीय जापानी टीम
बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर की स्पर्धाओं में लगातार चौथा सेमीफाइनल खेलने के लिए तैयार भारतीय जोड़ी अब जापानी ताकुरो होकी व युगो कोबायाशी से भिड़ेगी,जिन्होंने चीन के चेन बो यांग व यी लियू की आठवीं वरीय जोड़ी को 21-14, 21-14 से परास्त किया। सात्विक-चिराग ने अपने शुरुआती दो दौर में स्कॉटलैंड के क्रिस्टोफर ग्रिमली व मैथ्यू ग्रिमली तथा चीनी ताइपे के ली झे-हुई व यांग पो-ह्सुआन को हराया था।
फ्रांसीसी एलेक्स लेनियर से सीधे गेमों में हारे लक्ष्य
उधर एकल में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी और स्थानीय दावेदार एंडर्स एंटोनसेन को हराकर उलटफेर करने वाले लक्ष्य पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल मैच में फ्रांस के सातवें वरीय एलेक्स लेनियर के हाथों 44 मिनट में 9-21, 14-21 से हार गए।

