Site icon hindi.revoi.in

फ्रेंच ओपन बैडमिंटन : सात्विक-चिराग की जोड़ी खिताबी देहरी पर, लक्ष्य सेन की हार से एकल में भारतीय चुनौती खत्म

Social Share

पेरिस, 9 मार्च। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की विश्व नंबर एक भारतीय जोड़ी ने यहां फ्रेंच ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपना पराक्रम जारी रखते हुए पुरुष युगल के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। लेकिन पुरुष एकल में लक्ष्य सेन को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

सेमीफाइनल में विश्व चैम्पियन कोरियाई जोड़ी को शिकस्त दी

यहां 2022 में खिताब जीतने वाले टॉप सीड सात्विक व चिराग ने शनिवार को कोर्ट नंबर एक पर खेले गए सेमीफाइनल में विश्व चैम्पियन व तीसरी वरीयता कोरियाई प्राप्त कांग मिन ह्युक व सियो सेउंग जे को सिर्फ 40 मिनट में 21-13, 21-16 से शिकस्त देने के साथ मौजूदा सत्र में लगातार तीसरी स्पर्धा के फाइनल का टिकट पाया।

चालू सत्र में लगातार तीसरी स्पर्धा के फाइनल में चिराग-सात्विक

पिछले वर्ष एशियाई खेलों में स्वर्ण सहित कुल छह खिताब जीतने वाले सात्विक व चिराग की अब फाइनल में छठी सीड जापानी ताकुरो होकी व युगो कोबायाशी अथवा चीनी ताइपे के ली झे-हुई वयांग पो-सुआन से टक्कर होगी। इसी वर्ष देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार मेजर ध्यानचंद ‘खेल रत्न’ से सम्मानित किए जा चुके सात्विक व चिराग मौजूदा सत्र की पहली दो स्पर्धाओं – मलेशिया ओपन सुपर 1000 व इंडिया ओपन में उपजेता रहे हैं। इंडिया ओपन फाइनल में तो चिराग-सात्विक को कांग मिन ह्युक व सियो सेउंग जे से तीन गेमों के संघर्ष में मात खानी पड़ी थी।

लक्ष्य सेन थाई स्टार वितिदसार्न के हाथों तीन गेमों में हारे

दूसरी तरफ राष्ट्रकुल खेल चैम्पियन लक्ष्य सेन एक घंटा 18 मिनट तक खिंचे पुरुष एकल सेमीफाइनल में पहला गेम जीतने के बाद लय कायम नहीं रख सके और उन्हें पराजय झेलनी पड़ी। आठवें नामांकित थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसार्न ने विश्व रैंकिंग में 19वें क्रम पर काबिज 23 वर्षीय सेन को 20-22, 21-13, 21-11 से शिकस्त दी।

Exit mobile version