Site icon hindi.revoi.in

चाइना मास्टर्स बैडमिंटन : सात्विक-चिराग की जोड़ी अंतिम 16 में, लक्ष्य पहले ही दौर में हारे

Social Share

शेनजेन (चीन), 17 सितम्बर। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की ख्यातिनाम भारतीय जोड़ी यहां चाइना मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई जबकि लक्ष्य सेन पहले दौर में हारकर बाहर हो गए। उल्लेखनीय है कि सात्विक व चिराग के साथ ही लक्ष्य भी पिछले हफ्ते हांगकांग ओपन के फाइनल तक पहुंचे थे, लेकिन वे वर्ष के पहले विश्व टूर खिताब से वंचित रह गए थे।

विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता आठवें वरीय सात्विक व चिराग ने शेनजेन एरेना में खेले गए दिन के सातवें मैच में मलेशिया के जुनैदी आरिफ और रॉय किंग याप को 42 मिनट में 24-22, 21-13 से शिकस्त दी।

लक्ष्य की हार से पुरुष एकल में भारतीय चुनौती समाप्त

वहीं विश्व नंबर 17 लक्ष्य कोर्ट नंबर तीन पर खेले गए दिन के पहले ही मैच में विश्व नंबर 13 फ्रांसीसी शटलर टोमा जूनियर पोपोव के हाथों सिर्फ 30 मिनट में 11-21, 10-21 से हार गए। इसके साथ ही पुरूष एकल में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। आयुष शेट्टी भी मंगलवार को पहले ही दौर में हार गए थे।

उधर कोर्ट नंबर दो पर उतरी ध्रुव कपिला व तनीषा क्रास्टो की मिश्रित युगल जोड़ी दूसरी वरीयता प्राप्त चीन के फेंग यान झे और हुआंग डोंग पिंग के हाथों 42 मिनट में 19-21, 13-21 से हार गई।

महिला एकल में सिंधु थाई स्टार पोर्नपावी से खेलेंगी

महिला एकल में पीवी सिंधु प्री क्वार्टर फाइनल में गुरुवार को छठी वरीयता प्राप्त थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से खेलेंगी। विश्व नंबर 14 सिंधु ने मंगलवार को डेनमार्क की जूली डवाल जैकब्सन को 27 मिनट में 21-5, 21-10 से हराया था।

Exit mobile version