Site icon hindi.revoi.in

सात्विक-चिराग का ‘खेल रत्न’ के लिए नामांकन, अर्जुन अवार्ड के लिए मो. शमी के नाम की भी सिफारिश

Social Share

नई दिल्ली, 13 दिसम्बर। राष्ट्रमंडल खेलों व एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और BWF विश्व युगल रैंकिंग में मौजूदा नंबर दो टीम के सदस्य ख्यातिनाम भारतीय शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को इस बार मेजर ध्यानचंद ‘खेल रत्न’ पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है। यह पहला अवसर होगा, जब बैडमिंटन से जुड़े किसी खिलाड़ी को ‘खेल रत्न’ पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।

मो. शमी सहित 17 खिलाड़ी अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित

वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीते आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले सीनियर पेसर मोहम्मद शमी का नाम अर्जुन पुरस्कार की सूची में शामिल करने के लिए विशेष आग्रह किया है।  खेल मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार मो. शमी सहित 18 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।

अर्जुन अवार्ड के लिए अन्य खिलाड़ियों में हॉकी सितारे कृष्ण बहादुर पाठक और सुशीला चानू, तीरंदाज ओजस प्रवीण देवताले और अदिति गोपीचंद स्वामी, मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन, शतरंज खिलाड़ी आर. वैशाली, गोल्फर दीक्षा डागर, निशानेबाज ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, पहलवान अंतिम पंघाल और टेबल टेनिस खिलाड़ी अयहिका मुखर्जी शामिल हैं।

प्रशिक्षकों को मिलने वाले द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए गणेश प्रभाकरन (मल्लखंभ), महावीर सैनी (पैरा एथलेटिक्स), ललित कुमार (कुश्ती), आरबी रमेश (शतरंज) और शिवेंद्र सिंह (हॉकी) को नामांकित किया गया है। ध्यानचंद जीवन पर्यंत पुरस्कार के लिए कविता (कबड्डी), मंजूषा कंवर (बैडमिंटन) और विनीत कुमार शर्मा (हॉकी) को नामांकित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि खेल मंत्रालय ने इस वर्ष के मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार और अर्जुन पुरस्कार का फैसला करने के लिए 12 सदस्यीय समिति गठित की है। उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एएम खानविलकर इस समिति के प्रमुख हैं। उनके अलावा हॉकी खिलाड़ी धनराज पिल्लै, पूर्व टेबल टेनिस खिलाड़ी कमलेश मेहता, पूर्व मुक्केबाज अखिल कुमार, महिला निशानेबाज और वर्तमान राष्ट्रीय कोच शुमा शिरूर, पूर्व क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा, बैडमिंटन खिलाड़ी तृप्ति मुर्गुंडे और पावरलिफ्टर फरमान पाशा भी समिति में शामिल हैं।

विभिन्न पुरस्कारों के लिए नामांकितों की सूची इस प्रकार है :-

Exit mobile version