Site icon hindi.revoi.in

इंडिया ओपन बैंडमिंटन : सात्विक-चिराग को उपजेता ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा, फाइनल में कोरियाई जोड़ी से हारे

Social Share

नई दिल्ली, 21 जनवरी। सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की विश्व नंबर दो भारतीय जोड़ी रविवार को यहां योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल में फाइनल की बाधा पार नहीं कर सकी और उसे उपजेता ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा।

इंदिरा गांधी स्टेडियम में केडी जाधव इनडोर हाल के कोर्ट नंबर एक पर आठवीं सीड लेकर उतरे एशियाई खेलों और राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता सात्विक व चिराग शेट्टी विश्व चैम्पियन दक्षिण कोरियाई युगल कांग मिन ह्युक व सियो सेयुंग जेइ के खिलाफ पहला गेम जीतने के बावजूद टेम्पो बरकरार नहीं रख सके और उन्हें 65 मिनट में 21-15, 11-21, 18-21 से हार सहनी पड़ी। वहीं तीसरी सीड कोरियाई जोड़ी दूसरी बार इंडिया ओपनका खिताब जीतने में सफल रही।

दूसरी बार फाइनल खेलने उतरे सात्विक व चिराग ने ब्रेक पर 11-9 की बढ़त के बाद पहला गेम 18 मिनट में लिया। लेकिन दूसरे गेम में भारतीय सितारों ने कई गलतियां की, जिससे कांग मिन व सियो सेयुंग ने ब्रेक पर 11-5 की बढ़त बना ली और फिर लगातार छह अंक जीतने के बाद मैच स्कोर 1-1 बराबर कर दिया। तीसरे गेम में ब्रेक तेक 6-11 से पिछड़ने के बाद चिराग-सात्विक ने वापसी के संकेत दिए और एक समय स्कोर 10-12 किया। लेकिन कोरियाई जोड़ी ने निर्णायक जोर लगाया और उपाधि जीतकर कोर्ट से बाहर निकली।

शी यू की और ताई जू ने जीते एकल खिताब

इसके पूर्व चीनी स्टार व विश्व नंबर दो शी यू की और विश्व नंबर तीन चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग ने क्रमश: पुरुष और महिला एकल खिताब जीते। सेमीफाइनल में भारतीय सितारे एच.एस. प्रणय को बाहर करने वाले वर्ष 2018 के चैम्पियन व छठे वरीय शी ने 54 मिनट तक खिंचे फाइनल में विश्व नंबर 18 हांगकांग के ली च्युक यियू को 23-21, 21-17 से हराकर दूसरी बार चैम्पियन का श्रेय अर्जित किया।

वहीं ताइ जू ने ओलम्पिक चैम्पियन और दुनिया की दूसरे नंबर की चीनी खिलाड़ी चेन यू फेई को 44 मिनट में 21-16, 21-12 से परास्त किया। चौथी सीड ताइ जू ने इसके साथ ही टोक्यो ओलम्पिक फाइनल में यू फेई के हाथों हुई पराजय का हिसाब भी चुकता कर दिया।

टूर्नामेंट में ताइ जू यिंग के दबदबे का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान एक भी गेम नहीं गंवाया। यू फेई ने भी फाइनल से पहले कोई गेम नहीं गंवाया था, लेकिन चीनी ताइपे की खिलाड़ी के आगे वह बेबस नजर आईं।

जापानी जोड़ी ने महिला युगल में बाजी मारी

महिला युगल खिताब मायु मात्सुमोतो व वकाना नागाहारा की आठवीं वरीय जापानी जोड़ी ने जीता। उसने विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता झेंग शू शियान व झेंग यू की छठी वरीय चीनी जोड़ी को 51 मिनट तक खिंचे फाइनल में 21-12, 21-13 से हराया।

मिश्रित युगल खिताब थाईलैंड के नाम

उधर विश्व रैंकिंग में सातवें क्रम पर मौजूद देचापोल पुआवरनउक्रोह व सापसिरी तेइरातानचाई की थाई जोड़ी ने मिश्रित युगल खिताब जीता। दुनिया की सातवें नंबर की जोड़ी ने फाइनल में जियान झेंग बेंग व वेई या शिन के रूप में विश्व नंबर पांच चीनी युगल को 46 मिनट में 21-16, 21-18 से शिकस्त दी।

Exit mobile version