Site icon hindi.revoi.in

चाइना मास्टर्स बैडमिंटन : सात्विक-चिराग सेमीफाइनल में, सिंधु विश्व नंबर एक कोरियाई दिग्गज आन से यंग के खिलाफ पस्त

Social Share

शेनझेन, 19 सितम्बर। BWF विश्व टूर में सत्र के पहले खिताब के लिए प्रयासरत सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की विश्व नंबर सात भारतीय जोड़ी ने यहां चाइना मास्टर्स सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट में श्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखते हुए सेमीफाननल में जगह बना ली है। लेकिन दो बार की ओलम्पिक पदक विजेती पीवी सिंधु का विश्व नंबर एक कोरियाई दिग्गज आन से यंग के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और महिला एकल क्वार्टर फाइनल सीध गेमों में गंवा बैठीं।

चीनी जोड़ी के खिलाफ सीधे गेमों में जीते चिराग-सात्विक

पिछले हफ्ते हांगकांग ओपन में खिताबी देहरी तक जाकर मायूसी का सामना करने वाले आठवें नामांकित चिराग व सात्विक ने शेनझेन एरेना के कोर्ट नंबर एक पर खेले गए शुक्रवार के आठवें मैच में चीनी प्रतिद्वंद्वी रेन जियांग यू व झी हाओनान को 38 मिनट में 21-14, 21-14 से शिकस्त दे दी।

सिंधु की आन के खिलाफ लगातार आठवीं हार

उधर विश्व रैंकिंग में 14वें स्थान पर काबिज सिंधु को पेरिस ओलम्पिक की स्वर्ण पदक विजेता 23 वर्षीय कोरियाई आन से यंग के खिलाफ 38 मिनट में 14-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा। सिंधु की आन के खिलाफ यह लगातार आठवीं हार थी। वह कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई हैं।

विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता सात्विक-चिराग ने जियांग यू व झी से हुई पहली मुलाकात के पहले गेम में शुरुआत से ही अग्रता ले रखी थी और मध्यांतर के वक्त 11-7 की बढ़त के बाद आसानी से गेम ले लिया। दूसरे गेम में शुरुआती लीड खाने के बाद भारतीय जोड़ी ने 5-5 की बराबरी की और फिर 11-9 की बढ़त के बाद मुड़कर नहीं देखा। सात्विक व चिराग की अब विश्व नंबर दो आरोन चिया व वूई यिक सोह की मलेशियाई जोड़ी या इंडोनेशियाई लियो रोली कार्नांडो व बगास मौलाना से टक्कर होगी।

दूसरे गेम में सिंधु ने कुछ देर के लिए 3-2 की बढ़त बना ली, लेकिन आन ने जल्द ही नियंत्रण हासिल कर लिया। भारतीय खिलाड़ी ने आक्रामक खेल से बढ़त बनाने की कोशिश की और एक समय वह 7-8 से पीछे चल रही थीं, लेकिन आन के बेहतरीन खेल और विविधता ने उन्हें ब्रेक तक 11-7 से आगे कर दिया। कोरिया के खिलाड़ी ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और सिंधु के खिलाफ अपना दबदबा बरकरार करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली।

Exit mobile version