हांगकांग, 14 सितम्बर। विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी व चिराग शेट्टी की ख्यातिनाम जोड़ी और राष्ट्रकुल खेलों के चैम्पियन लक्ष्य सेन सत्र की पहली विश्व टूर उपाधि जीतने से वंचित रह गए, जब उन्हें रविवार को यहां पांच लाख डॉलर ईनामी हांगकांग ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में हार के चलते रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
विश्व नंबर 4 ली फेंग ने लक्ष्य को सीधे गेमों में मात दी
हांगकांग कोलिजियम के कोर्ट नंबर एक पर पुरुष एकल फाइल खेलने उतरे विश्व नंबर 20 लक्ष्य दुनिया के चौथे नंबर के चीनी स्टार ली शी फेंग की चुनौती के सामने बिल्कुल भी नहीं टिक पाए और उन्हें सिर्फ 45 मिनट में 15-21, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा।
सात्विक-चिराग 62 मिनट के संघर्ष में चीनी जोड़ी से हारे
वहीं पिछले महीने लगातार दूसरी बार विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली दुनिया की नौवें नंबर की भारतीय जोड़ी पहला गेम जीतने के बावजूद लय कायम नहीं रख सकी और ओलम्पिक रजत पदक विजेता लियांग वेई केंग व वांग चांग की विश्व नंबर छह चीनी जोड़ी ने 62 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण फाइनल में 19-21, 21-14, 21-17 से जीत हासिल की।
High-octane badminton as Rankireddy/Shetty 🇮🇳 rival Liang/Wang 🇨🇳. #BWFWorldTour #HongKongOpen2025 pic.twitter.com/YzvISVnqiZ
— BWF (@bwfmedia) September 14, 2025
चिराग ने टूर्नामेंट में प्रदर्शन पर सतोष व्यक्त किया
चिराग ने कहा, ‘यह हफ्ता अच्छा रहा, विशेषकर विश्व चैम्पियनशिप के एक हफ्ते बाद और अब हम फाइनल खेल रहे थे। आप खिताब जीतना चाहते हैं, लेकिन उन्हें श्रेय जाता है, वे भी अच्छा खेले। अगली बार भी मौका मिलेगा और कुल मिलाकर मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं।’
Lakshya Sen 🇮🇳 confronts Li Shi Feng 🇨🇳 for the men’s singles crown. #BWFWorldTour #HongKongOpen2025 pic.twitter.com/MQmsbsCldQ
— BWF (@bwfmedia) September 14, 2025
फेंग से 14वीं मुलाकात में लक्ष्य की सातवीं हार
उधर पिछले वर्षांत घरेलू कोर्ट पर सैयद मोदी सुपर 300 के रूप में करिअर का पांचवां विश्व टूर खिताब जीतने के बाद पहली बार इस स्तर पर फाइनल खेल रहे लक्ष्य अपने चिर-परिचित प्रतिद्वंद्वी ली को टक्कर नहीं पाए, जिनके खिलाफ वह जूनियर स्तर से चली आ रही प्रतिद्वंद्विता में 14वीं बार उतरे थे और इस हार के बाद अब स्कोर 7-7 बराबर हो गया है। चीनी सितारे ने मौजूदा सत्र के दौरान ऑल इंग्लैंड और चीन ओपन, दोनों में विश्व चैम्पियनशिप 2021 के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य को हराकर दबदबा बनाया था।
सुपर 500 फाइनल में चिराग-सात्विक का परफेक्ट रिकॉर्ड टूटा
युगल की बात करें तो थाईलैंड ओपन जीतने के बाद भारतीय जोड़ी 16 माह में पहली बार फाइनल में खेल रही थी और इस हार के साथ सुपर 500 फाइनल में इस जोड़ी का परफेक्ट रिकॉर्ड भी टूट गया। सात्विक और चिराग ने इससे पहले अपने चारों सुपर 500 फाइनल में खिताब जीता था।
इस सत्र में छह बार सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारतीय जोड़ी की लियांग व वांग के खिलाफ 10 मैच में यह सातवीं हार थी जबकि उन्होंने तीन जीत दर्ज की है। भारतीय टीम ने पेरिस में विश्व चैम्पियनशिप के दौरान इस जोड़ी को हराया था।

