Site icon hindi.revoi.in

जापान ओपन बैडमिंटन : सात्विक व चिराग का अभियान शुरू, लक्ष्य सेन भी दूसरे दौर में, सिंधु पहले दौर में हारीं

Social Share

टोक्यो, 26 जुलाई। वर्ष के चौथे बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब के लिए प्रयासरत सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की विश्व नंबर दो भारतीय जोड़ी ने यहां जापान ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में बुधवार को अपने अभियान की शुरुआत करते हुए दूसरे दौर में कदम रखा तो इसी माह कनाडा ओपन जीत चुके युवा शटलर लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल में पहली बाधा पार कर ली। लेकिन दो बार की ओलम्पिक पदक विजेता व पूर्व विश्व नंबर एक पीवी सिंधु का निराशाजनक फॉर्म यहां भी जारी रहा और उन्हें पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा।

सात्विक व चिराग को इंडोनेशियाई टीम ने तीन गेमों तक दौड़ाया

योयोगी 1st जिम्नेजियम के कोर्ट नंबर एक पर तीसरी सीड लेकर उतरे सात्विक व चिराग ने लियो रोली कर्नांडो और डेनियल मार्टिन की इंडोनेशियाई जोड़ी के खिलाफ 56 मिनट तक खिंचे तीन गेमों के संघर्ष में 21-16,11-21, 21-13 से जीत हासिल की। इस वर्ष स्विस ओपन, इंडोनेशिया ओपन व बीते रविवार को कोरिया ओपन खिताब के रूप में तीसरे वर्ल्ड टूर खिताब के अलावा एशिया कप में भी श्रेष्ठता साबित कर चुके सात्विक व चिराग की अब दूसरे दौर में येपे बे व लेसी मोहेडे की डेनिश जोड़ी से मुलाकात होगी।

लक्ष्य को हमवतन प्रियांशु ने तीन गेमों तक दौड़ाया

उधर विश्व रैंकिंग में 13वीं पोजीशन पर चल रहे 21 वर्षीय लक्ष्य सेन ने पहले दौर में हमवतन प्रियांशु राजावत को तीन गेमों के कड़े मुकाबले में 21-15, 12-21, 24-22 से हराया। विश्व रैंकिंग में 31वें क्रम पर चल रहे 21 वर्षीय राजावात ने 65 मिनट तक खिंचे मैच के तीसरे गेम तक ख्यातिनाम प्रतिद्वंद्वी को टाईब्रेकर तक दौड़ाया। लक्ष्य दूसरे दौर में जापान के केंटा सुनेयामा से भिड़ेंगे, जो पहले दौर में दूसरी सीड इंडोनेशियाई एंथनी सिनिसुका गिंटिंग को बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं।

सिंधु की पिछली 13 स्पर्धाओं में सातवीं बार पहले दौर में हार

फिलहाल चोट के बाद वापसी करने वाली 28 वर्षीया सिंधु चीन की झेंग यी मान को तनिक भी चुनौती नहीं दे सकीं और सिर्फ 32 मिनट में 12-21, 13-21 से हार गईं। विश्व रैंकिंग में 17वें क्रम पर जा खिसकीं सिंधु को पिछली 13 बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर प्रतियोगिताओं में सातवीं बार पहले दौर में शिकस्त झेलनी पड़ी है। हालांकि सिंधु ने हाल में 2003 के ऑल इंग्लैंड चैम्पियन मोहम्मद हाफिज हशीम के मार्गदर्शन में खेलना शुरू किया है और उन्हें उम्मीद है कि उनके प्रदर्शन में सुधार होगा।

मिथुन मंजूनाथ व मालविका भी पहले दौर में परास्त

दूसरे दिन कोर्ट पर उतरे अन्य भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो मिथुन मंजूनाथ को पहले दौर में चीन के वेंग होंग येंग के खिलाफ पहला गेम जीतने के बावजूद एक घंटा 25 मिनट के संघर्ष के पश्चात 21-13, 22-24, 18-21 से हार का सामना करना पड़ा। महिला एकल में मालविका बंसोड़ को जापानी अया ओहोरी के हाथों 7-21, 15-21 से मात खानी पड़ी। पुरुष युगल में एम.आर. अर्जुन और ध्रुव कपिला को विश्व नंबर चार मलेशियाई युगल आरोन चिया व सोह वूई यिक के खिलाफ चोट के चलते मैच बीच में छोड़ना पड़ा। मैच से हटते वक्त भारतीय जोड़ी 5-15 से पीछे चल रही थी।

 

Exit mobile version