Site icon hindi.revoi.in

BWF विश्व टूर फाइनल्स : सात्विक-चिराग लगातार दूसरी जीत से ग्रुप में शीर्ष पर

Social Share

हांगझू, 18 दिसम्बर। पूर्व विश्व नंबर एक सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दिग्गज भारतीय जोड़ी ने यहां BWF विश्व टूर फाइनल्स 2025 में अपना विजय अभियान जारी रखा और गुरुवार को इंडोनेशियाई टीम को तीन गेमों में हराकर लगातार दूसरी जीत से ग्रुप बी में सर्वोच्च स्थान हासिल कर लिया।

इंडोनेशियाई टीम को तीन गेमों में मात दी

हांगझू ओलम्पिक स्पोर्ट्स सेंटर जिम्नेजियम के कोर्ट दो पर तीसरी सीड लेकर उतरे सात्विक-चिराग ने एक घंटे तक खिंचे संघर्ष में विश्व नंबर आठ फजर अल्फियान व मुहम्मद शोहीबुल फिकरी को 21-11, 16-21, 21-11 से शिकस्त दी। अल्फियान व फिकरी की यह लगातार दूसरी पराजय थी।

पहले ग्रुप मैच में विश्व नंबर 5 चीनी युगल के खिलाफ बचाया था मैच प्वॉइंट

विश्व नंबर तीन भारतीय टीम ने 24 घंटे पहले ग्रुप के अपने पहले मैच में लियांग वेइ केंग व वैंग चैंग की ओलम्पिक रजत पदक विजेता चीनी जोड़ी को तीन गेमों चले कड़े मुकाबले में हराकर अपने अभियान की शुरुआत की थी। भारतीयों ने पहला गेम गंवाने और मैच प्वॉइंट बचाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए दुनिया की पांचवें नंबर की जोड़ी को 12-21, 22-20, 21-14 से हराया था।

चिराग-सात्विक की अंतिम मैच में चिया व यिक से होगी टक्कर

एशियाई खेलों की चैंपियन भारतीय जोड़ी अब शुक्रवार को तीसरे व अंतिम ग्रुप मैच में दूसरी सीड मलेशियाई आरोन चिया और सोह वूई यिक से मुकाबला करेगी। इस जोड़ी ने पहले दिन अल्फियान व फिकरी को हराया था। लेकिन उसे आज लियांग वेइ केंग व वैंग चैंग के हाथों मात खानी पड़ी।

भारतीय जोड़ी ने पहला गेम आसानी से जीता

सात्विक-चिराग ने दिन के अंतिम मैच के पहले गेम शुरुआत से ही अग्रता बना ली और ब्रेक तक 11-2 से आगे निकल चुके थे। इंडोनेशियाई टीम ने संघर्ष करते हुए वापसी की कोशिश की और लीड घटाकर 9-13 तक की। लेकिन चिराग व सात्विक ने इसके बाद लगातार अंक बटोरते हुए पहला गेम ले लिया।

दूसरा गेम गंवाने के बाद तीसरे में किया निर्णायक प्रहार

लेकिन दूसरे गेम में अल्फियान व फिकरी ने वापसीकी और शुरुआत से अंत तक वर्चस्व कायम रखा। हालांकि सात्विक-चिराग ने ब्रेक के समय स्कोर 11-11 बराबर कर दिया था, लेकिन इसके बाद इंडोनेशियाई युगल ने लगातार अंक लेने के साथ मुकाबला तीसरे गेम में पहुंचा दिया। फिलहाल तीसरे गेम में भारतीय टीम ने निर्णायक प्रहार किया और ब्रेक के समय 11-4 की बढ़त लेने के साथ आसानी से मैच जीत लिया।

Exit mobile version