Site icon hindi.revoi.in

डेनमार्क ओपन : सेमीफाइनल में गैरवरीय जापानी टीम से कड़े संघर्ष में हारे सात्विक-चिराग

Social Share

ओडेंसे, 18 अक्टूबर। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की ख्यातिनाम भारतीय जोड़ी शनिवार को यहां डेनमार्क ओपन सुपर 750 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष युगल सेमीफाइनल में जापानी ताकुरो होकी वयुगो कोबायाशी के हाथों कड़े संघर्ष में पराजित हो गई। इसके साथ ही 950,000 अमेरिकी डॉलर ईनामी टूर्नामेंट में भारतीय अभियान समाप्त हो गया।

एशियाई खेलों के चैंपियन तथा हांगकांग सुपर 500 और चाइना मास्टर्स सुपर 750 के फाइनल में जगह बनाने वाले सात्विक और चिराग ने जिस्के बैंक एरेना के कोर्ट नंबर एक पर पहला गेम हारने के बाद जबर्दस्त वापसी की।

लेकिन विश्व रैंकिंग में छठे नंबर पर काबिज भारतीय जोड़ी निर्णायक गेम के अंतिम चरण में फीकी पड़ गई और 2021 के विश्व चैम्पियन के खिलाफ 68 मिनट तक चले संघर्ष में 21-23, 21-18, 16-21 से हार गई। इस मुकाबले में तेज गति से आदान-प्रदान और तेज रैलियों का नजारा देखने को मिला।

शी यू की ने स्थानीय दिग्गज विक्टर एक्सेल्सेन की चुनौती तोड़ी

उधर पुरुष एकल में विश्व नंबर एक शी यू की और छठे नामांकित इंडोनेशियाई जोनाथन क्रिस्टी की मुलाकात होगी। शी यू की ने स्थानीय चुनौतीकर्ता विक्टर एक्सेल्सेन को जहां 75 मिनट तक खिंचे संघर्ष में 21-19, 17-21, 21-17 से शिकस्त दी वहीं छठी सीड क्रिस्टी ने सातवें वरीय फ्रांसीसी एलेक्स लेनिए को 58 मिनट तक खिंचे कड़ियल मुकाबले में 11-2, 21-8, 21-13 से परास्त किया। वहीं महिला एकल फाइनल में विश्व रैंकिंग की शीर्ष दो शटलर – कोरियाई एन से यंग और चीनी वांग झी यी आपस में टकराएंगी।

Exit mobile version