Site icon hindi.revoi.in

शुभमन गिल के साथ फेक फोटो शेयर करने वालों पर भड़कीं सारा तेंदुलकर, फैंस के लिए कही बड़ी बात

Social Share

मुंबई, 23 नवंबर। अभिनेत्री रश्मिका मंधाना के बाद अब टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर डीपफेक का शिकार हुईं है, उनकी फोटो से छेड़छाड़ कर उसे गलत तरीके से सोशल मीडिया पर पेश किया। उक्त फोटो सारा तेंदुलकर ने अपने भाई अर्जुन के साथ खिंचवाई थीं लेकिन सोशल मीडिया पर इसमें किसी ने अर्जुन का चेहरा हटाकर शुभमन गिल का लगा दिया था। इसके बाद से अफवाहों का बाजार गर्म हो गया था कि शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर डेट कर रहे हैं। अब इन्हीं मुद्दों पर सारा तेंदुलकर ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

सारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “हमारे सुख, दुख और दैनिक गतिविधियों को सांझा करने के लिए सोशल मीडिया हम सभी के लिए एक अद्भुत स्थान है। हालांकि, तकनीक का इस्तेमाल कर दुरुपयोग देखना चिंताजनक है। यह सच्चाई से दूर ले जाता है। एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सारा तेंदुलकर नाम का अकाऊंट खुद को पैरोडी घोषित करता है। मेरा एक्स पर कोई अकाऊंट नहीं है।

 

डीपफेक एक ऐसी तकनीक है जिसमें आप ए.आई. यानी आर्टिफिशियल इंटैलीजैस की मदद से तस्वीरों, वीडियो और ऑडियो में हेरफेर कर सकते हैं। इस तकनीक की मदद से आप किसी दूसरे व्यक्ति की फोटो या वीडियो पर किसी और का चेहरा लगाकर उसे पूरी तरह से बदल भी सकते हैं।

साऊथ अभिनेत्री रश्मिका मंधाना की डीपफेक वीडियो आने के बाद यह मुद्दा गर्माया था। उक्त वीडियो असल में गुजरात की एक लड़की जारा पटेल की थी जिसे किसी ने एडिट कर वहां जारा की जगह रश्मिका का चेहरा लगा दिया। रश्मिका मंधाना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इसका विरोध किया था और भारत सरकार से इसपर कार्रवाई करने को कहा था।

ए.आई. का इस्तेमाल करने वालों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक को नहीं छोड़ा। उन्होंने मोदी की गरबा खेलते की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान इस पर चिंता भी जताई थी। उन्होंने कहा ए.आई. के माध्यम से तैयार तस्वीरों या वीडियोज में एक स्पष्ट डिस्क्लेमर होना चाहिए जिसमें लिखा हो कि यह डीपफेक का उपयोग करके बनाया गया है

Exit mobile version