Site icon hindi.revoi.in

संत कालीचरण खजुराहो से गिरफ्तार, रायपुर धर्म संसद में महात्मा गांधी पर की थी अमर्यादित टिप्पणी

Social Share

भोपाल, 30 दिसंबर। बीते दिनों रायपुर धर्म संसद में महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले संत कालीचरण महाराज को अंततः गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार बताया जा रहे कालीचरण को रायपुर पुलिस ने खजुराहो से दबोचा और अब उन्हें रायपुर ले जाया जाएगा।

कालीचरण महाराज के खिलाफ रायपुर समेत देश के कई हिस्सों में केस दर्ज किया गया था। मंगलवार शाम ही खबर आई थी कि कालीचरण महाराज रायपुर से फरार हो गए हैं। इसके बाद रायपुर पुलिस ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में उनकी तलाश शुरू कर दी थी।

रायपुर के एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि कालीचरण महाराज खजुराहो से 25 किलोमीटर दूर बागेश्वर धाम में किराए के मकान में रह रहे थे। आज भोर में चार बजे पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की। पुलिस शाम तक उन्हें रायपुर लेकर पहुंच जाएगी।

कालीचरण महाराज के खिलाफ रायपुर में धारा 505 (2) और धारा 294 के तहत केस दर्ज किया गया था. रायपुर के पूर्व महापौर और मौजूदा सभापति प्रमोद दुबे ने उनके ऊपर FIR दर्ज करवाई थी.

कालीचरण ने महात्मा गांधी को कहे थे अपशब्द

रायपुर में हुई धर्म संसद में कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी को लेकर अपशब्द कहे थे। उन्होंने कहा था, ‘इस्लाम का लक्ष्य राजनीति के माध्यम से राष्ट्र पर कब्जा करना है। हमारी आंखों के सामने उन्होंने 1947 में कब्जा कर लिया था… उन्होंने पहले ईरान, इराक और अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था। उन्होंने राजनीति के माध्यम से बांग्लादेश और पाकिस्तान पर कब्जा कर लिया था… मैं नाथूराम गोडसे को नमन करता हूं कि उन्होंने उस …. को मार डाला।’

पुणे और ठाणे में भी मामला दर्ज
कालीचरण महाराज के खिलाफ देश के कुछ अन्य हिस्सों में भी मामले दर्ज हैं। पुणे सिटी पुलिस ने गत 19 दिसंबर को पुणे में समस्त हिन्दू अघाड़ी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से विशेष समुदाय के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में कालीचरण महाराज, मिलिंद एकबोटे, नंदकिशोर एकबोटे और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

वहीं, महाराष्ट्र के मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने भी महात्मा गांधी को अपशब्द कहने, नाथूराम गोडसे का समर्थन करने और अतीत में अभद्र भाषा देने के लिए कालीचरण महाराज के खिलाफ ठाणे के नौपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।

Exit mobile version