Site icon hindi.revoi.in

संजय सिंह का आरोप – ‘आप’ पार्षदों को लुभाने और धमकाने का प्रयास कर रही भाजपा

Social Share

नई दिल्ली, 10 दिसम्बर। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने शनिवार को आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के कुछ पार्षदों को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लुभाने और धमकाने का काम कर रही है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी के पार्षदों को ‘खरीदना असंभव’ है।

करीब 30 सीट कम पाने के बावजूद भाजपा ‘गंदी राजनीति’ का सहारा ले रही

‘आप’ की ओर से जारी बयान में राज्यसभा सांसद संजय सिंह को यह कहते हुए उद्धृत किया गया कि दिल्ली नगर निगम के चुनाव में ‘आप’ से करीब 30 सीट कम पाने और पिछले चुनाव के मुकाबले 80 सीट गंवाने के बावजूद भाजपा ‘गंदी राजनीति’ का सहारा ले रही है।

भाजपा की ओर से इस पर अब कोई प्रतिक्रिया नहीं

हालांकि भाजपा की ओर से इस पर अब कोई त्वरित प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है। वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने शुक्रवार को कहा था कि नया महापौर ‘आप’ का होगा और भाजपा एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी। इसके साथ उन अटकलों का अंत हो गया जिसमें कहा गया था कि भगवा दल निकाय चुनाव हारने के बावजूद महापौर पद के लिए दावा करेगा।

फिलहाल संजय सिंह ने दावा किया कि एमसीडी में खुद का महापौर लाने के लिए भाजपा ‘शर्मनाक दावा’ कर रही है, जबकि उसके पास बहुमत के लिए 30 सीटों की कमी है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “भाजपा ने आप पार्षदों को लुभाना और धमकाना शुरू कर दिया है। ये ‘आप’ के निर्वाचित पार्षद हैं, जिन्हें खरीदना असंभव है। मैं दिल्ली के पुलिस आयुक्त से मांग करता हूं कि वे धन-बल के बूते पार्षदों की खरीद-फरोख्त में शामिल लोगों को गिरफ्तार करें।”

Exit mobile version