Site icon hindi.revoi.in

संजय राउत के बिगड़े बोल, कहा-‘महाराष्ट्र में भाजपा का अंतिम संस्कार होगा, इसलिए मोदी की आत्मा यहां भटक रही’

Social Share

मुंबई, 29 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान से पहले राजनीतिक दलों और नेताओं के तीखे बयान सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि उनका महाराष्ट्र से कोई लेना-देना नहीं है। यहा जोजो मोदी जी की आत्मा भटक रही है वह इस लिए कि यहां बीजेपी का श्मशान बनने जा रहा है। बीजेपी का अगर कहीं अंतिम संस्कार होगा तो महाराष्ट्र में होगा आप देख लीजिए।

उन्होंने कहा, “यह आत्मा जो दिल्ली और गुजरात से होते हुए महाराष्ट्र में आती है, वह बार-बार महाराष्ट्र में क्यों भटक रही है? इसलिए भटक रही है क्योंकि महाराष्ट्र बीजेपी के लिए 4 जून के बाद एक श्मशान की तरह होने वाला है। इसलिए उनकी आत्मा महाराष्ट्र में बीजेपी के श्मशान की तरह भटक रही है। हमने यह तय किया है जो महाराष्ट्र के दुश्मन हैं, जिसने महाराष्ट्र तोड़ने की साजिश की है चाहे शरद पवार हों, चाहे उद्धव ठाकरे हों उनकी पार्टी को तोड़ने की कोशिश की है। उनकी आत्मा जो है महाराष्ट्र और मुंबई में भटक गई है। यहां के उद्योगपति यहां की संपत्ति सब कुछ हड़पना चाहते हैं। यह आत्मा और इस आत्मा के साथ हमारी लड़ाई है, यह अघोरी आत्मा है।”

कर्नाटक में वीडियो स्कैंडल के मामले पर बोलते हुए संजय राउत ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी एक ढोंग रचने वाली पार्टी है, कर्नाटक में 2800 वीडियो वायरल हो गए हैं एक व्यक्ति के जो बीजेपी के परिवार के सदस्य हैं। मोदी जी का परिवार कितना बड़ा है। देखिए, उनके परिवार के सदस्य 2800 बलात्कार करते हैं। इतना बड़ा परिवार है और मोदी जी उनके लिए वोट मांगते हैं यह सिर्फ एक भटकती आत्मा ही कर सकती है, और कोई नहीं कर सकता।

उन्होंने आगे कहा, “इस प्रकार का काम अगर कोई कर सकता है तो वह भटकती आत्मा ही कर सकती है और मोदी जी वह कर रहे हैं। एक बलात्कारी महिलाओं पर अत्याचार करने वाला एक व्यक्ति के लिए मोदी वोट मांगते हैं और मोदी जी को इस बारे में दिल में कोई दुख नहीं है।”

Exit mobile version