Site icon hindi.revoi.in

संजय राउत का तंज – 2024 के आम चुनाव में भगवान राम को अपना कैंडिडेट घोषित कर सकती है भाजपा

Social Share

नई दिल्ली, 30 दिसम्बर। भव्य राम मंदिर में अगले माह प्रस्तावित रामलला के विग्रह के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले पीएम मोदी शनिवार को जहां अयोध्या में नवनिर्मित हवाईअड्डे और पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के साथ 15,700 करोड़ रुपये से ज्यादा की 46 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में व्यस्त थे। वहीं, इस मुद्दे पर जमकर राजनीति भी हो रही है। इस क्रम में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने भारतीय जनता पार्टी पर इस मामले पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।

संजय राउत ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के लिए 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भगवान राम को अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है। संजय राउत की यह टिप्पणी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अयोध्या यात्रा से पहले आई। संजय राउत ने कहा, ‘अब केवल एक चीज बची है कि भाजपा घोषणा करेगी कि भगवान राम चुनाव में उनके उम्मीदवार होंगे। भगवान राम के नाम पर राजनीति की जा रही है।’

संजय राउत ने इससे पहले कहा था कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन भाजपा का कार्यक्रम है न कि कोई राष्ट्रीय कार्यक्रम। उनसे पूछा गया क्या शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे मूर्ति प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेंगे? संजय राउत ने इसके जवाब में कहा, ‘उद्धव ठाकरे निश्चित रूप से जाएंगे, लेकिन भाजपा का कार्यक्रम खत्म होने के बाद। किसी को भाजपा के कार्यक्रम में क्यों जाना चाहिए? यह कोई राष्ट्रीय कार्यक्रम नहीं है। भाजपा इस समारोह के लिए खूब रैलियां और प्रचार कर रही है, लेकिन इसमें पवित्रता कहां है।’

Exit mobile version