पुणे, 10 दिसम्बर। शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा प्रहार किया। यहां नाना पेठे के अहिल्या आश्रम मैदान में ठाकरे समूह की सभा में राउत ने कहा कि यदि नरेंद्र मोदी अबकी बार सत्ता में आए, तो देश में लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।
राउत ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘2024 के बाद देश में कोई बीजेपी नहीं बचेगी। शिवसेना सत्ता में होगी, पुणे से शिवसेना के कम से कम तीन विधायक जीतेंगे, यह शिवसेना की गारंटी है। पुणे का अगला सांसद भाजपा से नहीं बनने देंगे। बालासाहेब ठाकरे ने मुझे जो भाषा सिखाई, वह महाराष्ट्र के संतों की भाषा है। 2024 के बाद पनौती जाएगी।’
मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए संजय राउत ने कहा, ‘उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना को शिल्लक सेना कहा था। यदि उन्हें शिल्लक सेना देखना है, तो इस सभा की भीड़ देंखे। यदि ये शिल्लक सेना है, तो उनके पास केवल कचरा गया है। शिवसेना एक महासागर है। देवेंद्र फडणवीस को मैदान में आना चाहिए, शिवसेना पुणे के मैदान में उतर चुकी है।’
आज
पुण्यातील जाहीर सभा!
शिवसेनेचे तुफान हे असे सर्वत्र दिसते..
फडणवीस ज्यास शिल्लक सेना म्हणतात तिचे हे विराट स्वरूप..
2024 ला कोण शिल्लक राहतेय ते पाहूच!@BJP4Maharashtra @Dev_Fadnavis @AUThackeray pic.twitter.com/GpR42UAmng— Sanjay Raut (@rautsanjay61) December 9, 2023
राज्य के युवाओं को बर्बाद कर रही गुजरात लॉबी
संजय राउत गुजरात लॉबी पर हमला करते हुए कहा, ‘महाराष्ट्र के उद्योग गुजरात जा रहे हैं, गुजरात से ड्रग्स महाराष्ट्र आ रहा है। राज्य के युवाओं को बर्बाद करने की पैरवी गुजरात की लॉबी कर रही है। पुणे ड्रग्स, वेश्यावृत्ति और जुए के लिए जाना जा रहा है। जिस शहर पुणे ने सबको पढ़ना-लिखना सिखाया, उसे हम नशे से बर्बाद होते नहीं देख सकते। इन ठिकानों को हम नष्ट करेंगे।
नवाब मलिक पर काररवाई, इकबाल मिर्ची मामले में पटेल पर क्यों नहीं?
राउत ने फडणवीस से पूछा, ‘ड्रग्स माफिया ललित पाटिल मामले में शिंदे समूह के दो मंत्री शामिल हैं, उनके नाम भी लोगों को पता हैं। जब युवाओं को ड्रग्स के जरिए बर्बाद किया जा रहा है, गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस आप क्या कर रहे हैं। दाउद से संबंध होने के कारण आपने नवाब मलिक के खिलाफ काररवाई की। लेकिन अमित शाह ने प्रफुल्ल पटेल पर इकबाल मिर्ची से 450 करोड़ की जमीन खरीदने का आरोप लगाया। आप उन्हीं पटेल के चक्कर में पड़ रहे हैं। मलिक के खिलाफ कार्रवाई हुई, तो पटेल के खिलाफ क्यों नहीं?’
अंधविश्वास और अंधभक्ति देश को डुबो देगी
शिवसेना (यूटीबी) नेता ने ईवीएम पर एक बार फिर सवालिया निशान लगाते हुए कहा, ‘ पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए। माहौल भाजपा के खिलाफ था। लेकिन ईवीएम खुल गया। मध्य प्रदेश, राजस्थान में लहर के बिना ही भाजपा सत्ता में आ गई। यदि आप में हिम्मत है, तो एक बार बैलेट पेपर पर चुनाव कराएं। उसके बाद जो परिणाम आएगा, उसे पूरा देश स्वीकार करेगा। नरेंद्र मोदी लोगों को बेवकूफ बनाकर प्रधानमंत्री बने हैं। अंधभक्ति और अंधविश्वास देश को डुबो देगा।’
काररवाई की गारंटी का क्या हुआ?
राउत ने ‘मोदी मतलब गारंटी’ वाले कैंपेन का मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘भाजपा ने कहा था कि हम भ्रष्टाचार से जुड़े लोगों को फांसी देंगे। इस गारंटी का क्या हुआ? प्रफुल्ल पटेल, अजित पवार, भावना गवली, राहुल शेवाले, प्रताप सरनाईक के खिलाफ ईडी काररवाई क्यों नहीं कर रही है? अरब सागर में शिवाजी महाराज के स्मारक का क्या हुआ?