Site icon hindi.revoi.in

संजय राउत का सीएम हिमंत पर तीखा तंज – हमास से कम नहीं भाजपा,  सुप्रिया सुले बोलीं – उनसे थीं उम्मीदें

Social Share

मुंबई, 19 अक्टूबर। शिव सेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर सीधा हमला किया है। इस क्रम में उन्होंने सरमा को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जानने और इतिहास पढ़ने की भी हिदायत दे डाली है। वहीं एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने भी सरमा को नसीहत दी है।

सरमा ये जान लें कि फलस्तीन-इजराइल के बारे में वाजपेयी के क्या विचार थे

राउत ने सरमा पर तंज कसते हुए कहा, ‘वह (असम के सीएम) जिस पार्टी से हैं, वह हमास से कम नहीं है। उन्हें पहले इतिहास पढ़ना और समझना चाहिए। वह तो भाजपा का हिस्सा हैं और उन्हें पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में जानना चाहिए। उन्हें यह भी जानना चाहिए कि फलस्तीन-इजराइल के बारे में वाजपेयी के क्या विचार और भूमिका रही है।’

सरमा ने कहा था – सुप्रिया को गाजा भेजेंगे शरद पवार?

गौरतलब है कि इजराइल-हमास संघर्ष को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार के कथित बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था, ‘मुझे लगता है कि शरद पवार हमास के लिए लड़ने के लिए सुप्रिया (सुले) को गाजा भेजेंगे।’

सुले का पलटवार – ‘सरमा और मेरा DNA एक ही है, वह मूल रूप से कांग्रेस से हैं

वहीं सांसद सुप्रिया सुले ने हिमंत को जवाब देते हुए कहा, ‘मैं आश्चर्यचकित हूं क्योंकि हिमंत बिस्वा सरमा का DNA मेरे जैसा ही है, वह मूल रूप से कांग्रेस से हैं। उनका और मेरा DNA एक ही है। आप जानते हैं कि भाजपा महिलाओं के प्रति कैसे अपमानजनक है। मुझे हिमंत बिस्वा सरमा से उम्मीदें थीं…भाजपा आईटी सेल को शरद पवार ने जो कहा है, उसे ध्यान से समझने और सुनने की जरूरत है।’

क्या था शरद पवार का बयान

दरअसल, इजराइल और हमास युद्ध पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि भारत हमेशा फलस्तीन के साथ खड़ा हुआ है। यह पहली बार है, जब भारत ने इजराइल को समर्थन दिखाया है। लेकिन इसके पहले जवाहरलाल नेहरू से लेकर अटल बिहारी वाजपेयी, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी सभी फलस्तीन के साथ मजबूती से खड़े थे।

Exit mobile version