Site icon hindi.revoi.in

संजय राउत का दावा –  ‘नरेंद्र मोदी 2024 में नहीं बनेंगे प्रधानमंत्री और न ही केंद्र में होगी भाजपा की सरकार’

Social Share

मुंबई, 12 अक्टूबर। शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भविष्य की राजनीति को लेकर एक सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली की सत्ता पर काबिज नहीं हो पाएंगे और न ही तीसरी बार देश की कमान उनके हाथ में आने जा रही है।

संजय राउत ने गुरुवार को यहां आहूत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा, “विपक्षी दलों ने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ‘इंडिया’ का गठन किया है। इस कारण से इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने वाले दल 2024 के चुनावों पर ही ज्यादा चर्चा करते हैं।”

राउत ने कहा, ‘मैं एक बात तो निश्चित रूप से कह सकता हूं कि 2024 के लोकसभा में भाजपा की सरकार नहीं बनेगी। 2024 में न तो मोदी जी प्रधानमंत्री रहेंगे और न ही केंद्र की सत्ता में भाजपा होगी।’ लोकसभा चुनाव में विपत्री दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा, ‘यह तो साफ है कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना में कांग्रेस विपक्षी दलों में सबसे बड़ी पार्टी है। इसलिए इन राज्यों में कांग्रेस को ही तय करना है कि वो किस दल को अपने साथ लेगी और किसको नहीं।’

राउत के इस बयान के पूर्व राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की कार्यकारी प्रमुख और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने बुधवार को कहा था कि ‘इंडिया’ गठबंधन के भीतर सीट आवंटन को लेकर आंतरिक चर्चा लगातार जारी है।

बारामती से लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने पत्रकारों से कहा, ‘इंडिया गठबंधन में शामिल विपक्षी दलों के बीच कई राज्यों के लिए सीट-बंटवारे की बातचीत चल रही है और हर राज्य की राजनीतिक परिस्थितियों के हिसाब से आपसी तालमेल बन रहा है।’

इससे पहले बीते 31 अगस्त से 1 सितम्बर को मुंबई में इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक संपन्न हुई थी, जिसमें शामिल दलों ने एलान किया था कि वे एनडीए की मोदी सरकार के खिलाफ सामूहिक रूप से मिलकर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही बैठक के बाद इंडिया गठबंधन ने घोषणा की कि घटक दलों के बीच सीट-बंटवारे को जल्द से जल्द अंतिम रूप दिया जाएगा।

Exit mobile version