Site icon hindi.revoi.in

संजय राउत ने कसा तंज, कहा – ‘भाजपा के सिर पर पड़ी बजरंगबली की गदा’

Social Share

बेंगलुरु, 13 मई। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जारी मतणना के बीच कांग्रेस पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की ओर अग्रसर हो चुकी है।  शुरुआती रुझानों से उत्साहित कांग्रेस ने कहा कि भाजपा को यह संदेश मिल गया है कि जनता के मुद्दों पर टिके रहना ही मायने रखता है। वहीं बीजेपी को पिछड़ते देख शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने तंज कसा है। उनका कहना है कि बजरंगबली की गदा भाजपा के सिर पर पड़ी है।

यह मोदी और अमित शाह की हार

संजय राउत ने कर्नाटक में कांग्रेस को बहुमत हासिल करते देख कहा कि राज्य में कांग्रेस जीत रही है तो यह मोदी और अमित शाह की हार है। जिस तरह से प्रतिष्ठा का चुनाव बनाया था और जब लगा कि हार रहे हैं तो उन्होंने बजरंगबली को आगे कर दिया। बजरंगबली की गदा बीजेपी के सिर पर पड़ी है। ये 2024 के चुनाव का दिशा दर्शन है।

प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेगी कांग्रेस

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उनकी पार्टी प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतेगी। नतीजे आने के बाद संख्या के आधार पर पार्टी अपनी रणनीति तय करेगी। खड़गे ने कहा,  ‘सीटों की संख्या हमें बताएगी कि आगे क्या करना है। हम नतीजों के बाद फैसला लेंगे।’ खड़गे ने बीजेपी के ‘ऑपरेशन लोटस’ की संभावना पर भी सवाल उठाया। कांग्रेस प्रमुख ने इस बात से भी इनकार किया कि उनकी पार्टी जेडीएस के साथ गठबंधन को लेकर कोई बातचीत कर रही हैं। उन्होंने कहा, “हम किसी के पास नहीं जा रहे हैं।’

Exit mobile version