मुंबई, 19 अप्रैल। शिवसेना नेता संजय राउत ने मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि सत्ता पक्ष द्वारा जिस प्रकार दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में दंगों का माहौल बनाया जा रहा है, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। अब यह स्पष्ट है कि दिल्ली में ऐसा इसीलिए किया जा रहा है कि वहां नगर निकाय चुनाव आ रहे हैं। इसी तरह मुंबई में भी कुछ समय में बीएमसी चुनाव होने को हैं।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्मण सेना (मनसे) द्वारा मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग को लेकर जारी राजनीति के बीच राजधानी मुंबई की आरे कॉलोनी में एक कलश यात्रा के दौरान दो समूहों के बीच पथराव की घटना में चार लोग घायल हो गए थे।
वहीं राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी और हिंसा से तनाव उत्पन्न हो गया। इस हिंसा में आठ पुलिसकर्मी सहित नौ लोग घायल हुए हैं जबकि लगभग दो दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
समझा जाता है कि शिवसेना के कट्टर हिन्दू वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी मनसे ने कर ली है। इसी क्रम में मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा था मस्जिदों पर लगा लाउडस्पीकर धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक मुद्दा है। लाउडस्पीकर से केवल हिन्दुओं को नहीं, बल्कि मुस्लिम समाज के लोगों को भी परेशानी होती है।
राज ठाकरे ने चेतावनी भरी लहजे में कहा था, ‘अगर तीन मई तक मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर नहीं उतरे तो पूरे देश के हिन्दू भाइयों को उसी तरह जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए। हम नहीं चाहते कि देश में किसी तरह का दंगा हो, इसलिए शांति से नमाज पढ़ो नहीं तो हम मस्जिद के सामने लाउडस्पीकर पर दिन में पांच बार हनुमान चालीसा भी बजाएंगे।’
वहीं युवा सेना प्रमुख और राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने हनुमान जयंती के अवसर पर शनिवार को घोषणा की थी कि वह अयोध्या में रामलला का दर्शन करने जाएंगे।