Site icon Revoi.in

‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर संजय राउत बोले – फिल्म को लेकर जो राजनीति हो रही, वह ठीक नहीं

Social Share

मुंबई, 17 मार्च। सिने दर्शकों के साथ मीडिया और सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रही फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के संदर्भ में शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है फिल्म को लेकर जो राजनीति हो रही है, वह ठीक नहीं है।

गौरतलब है कि 90 के दशक में जम्मू-कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन की पृष्ठभूमि पर बनी विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म गत 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और पहले छह दिनों में ही इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 79.25 करोड़ रुपये जा पहुंचा है।

फिल्मी पंडितों का अनुमान है कि बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते के कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी सरीखे कलाकारों ने अभिनय किया है।

सब जानते हैं – फिल्म कैसे बनी, क्यों बनी और इसका एजेंडा क्या है

फिलहाल शिवसेना सांसद राउत ने कहा कहा, “फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को छोड़ दीजिए, हमने जब बाला साहब ठाकरे पर फिल्म बनाई थी तो उसे भी टैक्स फ्री नहीं किया था, फिर भी लोग देखने आए थे। बाला साहब ठाकरे ने कश्मीरी पंडितों के बच्चों के लिए मेडिकल और इंजीनियरिंग में महाराष्ट्र में एक कोटा भी रखा था।”

संजय राउत ने कहा, “कश्मीरी पंडित शिवसेना को जानते हैं। ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म कैसे बनी, क्यों बनी और इस फिल्म का एजेंडा क्या है, वो सबको पता है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर जो राजनीति हो रही है, वह ठीक नहीं है।”

फिल्म देखने के बाद भाजपा पर निशाना साध चुके हैं छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल

स्मरण रहे कि कांग्रेसशासित राज्य छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बुधवार को कई विधायकों के साथ ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखी। उन्होंने फिल्म देखने के बाद इसपर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा और फिल्म में आधा सच दिखाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि फिल्म में आधा सच दिखाया गया है। फिल्म में एक हिस्सा दिखाया जाना उचित नहीं है।