Site icon Revoi.in

संजय राउत का राज ठाकरे पर पलटवार –  महाराष्ट्र में देश के ही कानून का पालन किया जाता है

Social Share

मुंबई, 3 अप्रैल। शिवसेना नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे पर पलटवार करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र भी उन्हीं राज्यों में शामिल है, जहां देश के कानून का पालन किया जाता है।

गौरतलब है कि मुंबई के शिवाजी पार्क में मनसे की एक रैली को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने शनिवार को कहा था, ‘मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज क्यों बजाया जाता है, समझ नहीं आता? अगर इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर हाई वॉल्यूम में हनुमान चालीसा बजाने वाले स्पीकर लगेंगे।’

संजय राउत ने ठाकरे के उस बयान के जवाब में कहा, ‘पहले देखिए, किन भाजपाशासित राज्यों में अजान बंद करवाई गई है, या मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाए गए हैं। यह महाराष्ट्र है, जहां देश के कानून का ही पालन किया जाता है।’

भाजपा-शिवसेना में क्या हुआ है, वो हम दोनों देख लेंगे, हमें तीसरे की ज़रूरत नहीं

राउत ने राज ठाकरे की खिंचाई करते हुए कहा, ‘राज ठाकरे को निकाय चुनाव के नतीजों के बाद ही उद्धव ठाकरे का ढाई साल का मुख्यमंत्री पद वाले वादे की याद आ रही है। इनकी अकल इतनी देर बाद खुली है। भाजपा और शिवसेना में क्या हुआ है, वो हम दोनों देख लेंगे। हमें तीसरे की जरूरत नहीं है।’

राज ठाकरे अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री ने चुनावों के दौरान जिन ताकतों का विरोध किया था, उन्हीं के साथ गठबंधन कर सरकार चला रहे हैं। इसके साथ ही राज ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और उसके मुखिया शरद पवार पर भी हमला किया था। उन्होंने एनसीपी पर उसके गठन के बाद से ही राज्य में जाति आधारित नफरत फैलाने का आरोप लगाया था।