Site icon hindi.revoi.in

संजय राउत ने दिल्ली हिंसा को लेकर केंद्र पर बोला हमला – प्रधानमंत्री इस पर भी करें ‘मन की बात’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 17 अप्रैल। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती पर हुई सांप्रदायिक हिंसा को  लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है और प्रधानमंत्री से सामने आकर ‘मन की बात’ बोलने को कहा है।

ये हमले प्रायोजित हैं, राजनीतिक फायदे के लिए ऐसा किया जा रहा

शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘देश की हालत और माहौल राजनीतिक फायदे के लिए खराब करने जा रहे हो। यह देश के लिए ठीक नहीं है। इससे पहले कभी भी राम नवमी और हनुमान जयंती के जुलूस पर हमला नहीं हुआ है। जुलूस निकालना लोगों का हक है। ये हमले प्रायोजित हैं। राजनीतिक फायदे के लिए ऐसा किया जा रहा है।’

न सर्जिकल स्ट्राइक चलेगा न राम मंदिर

संजय राउत यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि जनता को भटकाने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक नहीं चलेगा, राम मंदिर भी नहीं चलेगा। इस समय देश में शांति भंग करने का काम चल रहा है। कल महाराष्ट्र में भी शांति भंग करने की कोशिश की गई है। हालांकि महाराष्ट्र में ऐसा करने वालों को सफलता नहीं मिली।

पीएम मोदी पर भी उठाए सवाल

संजय राउत ने इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि देश में माहौल बिगड़ रहा है। इस लेकर देश के 13 दलों ने चिंता जाहिर की है, लेकिन प्रधानंत्री इस पर मौन हैं। उन्होंने अब तक इस पर कुछ भी नहीं कहा है। देश के प्रधानमंत्री को भी इस पर कुछ बोलना चाहिए। उन्हें लोगों के सामने आकर इस पर भी ‘मन की बात’ बोलनी चाहिए।

Exit mobile version