Site icon hindi.revoi.in

ऑस्ट्रेलियाई ओपन : सानिया मिर्जा महिला युगल में हारीं, जीवन और बालाजी की जोड़ी भी बाहर

Social Share

मेलबर्न, 22 जनवरी। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और कजाखस्तान की उनकी जोड़ीदार अन्ना डानिलिना यहां मेलबर्न पार्क में जारी वर्ष की पहली ग्रैंड स्लैम टेनिस स्पर्धा ऑस्ट्रेलियाई ओपन के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गईं। इसके साथ ही भारतीय खिलाड़ी का ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताओं के महिला युगल में करिअर का भी अंत हो गया।

सानिया और डानिलिना की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को बेल्जियम की एलिसन वान उइतवैंक और यूक्रेन की एनहेलिना कलिनिना से दो घंटे एक मिनट तक चले मैच में 4-6, 6-4, 2-6 से हार का सामना करना पड़ा।

पुरुष युगल में भारतीय चुनौती समाप्त

एन. श्रीराम बालाजी और जीवन नेदुनचेझियन की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी को भी दूसरे दौर में जेरेमी चार्डी और फैब्रिस मार्टिन की फ्रांसीसी जोड़ी से शिकस्त झेलनी पड़ी। वैकल्पिक टीम के रूप में टूर्नामेंट में प्रवेश करने वाले बालाजी और जीवन की जोड़ी को 4-6, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा, जिससे पुरुष युगल में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई। अन्य भारतीय खिलाड़ियों को पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा था। इनमें रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामनाथन भिन्न जोड़ीदारों के साथ उतरे थे जबकि युकी भांबरी व साकेत माइनेनी टीम बनाकर खेले थे।

सानिया व रोहन बोपन्ना की जोड़ी मिश्रित युगल के दूसरे दौर में

प्रतियोगिता में अब सिर्फ मिश्रित युगल के रूप में भारतीय चुनौती बची है, जहां सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की टीम दूसरे दौर में पहुंची है। भारतीय जोड़ी ने अंतिम 32 दौर में ऑस्ट्रेलियाई जैमो फोर्लिसव ल्यूक सेविल को एक घंटा 13 मिनट में 7-5, 6-3 से शिकस्त दी। दूसरे दौर में सानिया व रोहन का सामना सोमवार को उरुग्वे के एरिएल बेहर व उनकी जापानी जोड़ीदार माकोटो निनोमिया से होगा।

अब तक छह ग्रैंडस्लैम खिताब (महिला युगल और मिश्रित युगल में तीन-तीन) जीतने वाली 36 वर्षीया सानिया ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन उनका आखिरी ग्रैंडस्लैम होगा तथा वह 19 फरवरी से शुरू होने वाली डब्ल्यूटीए 1000 दुबई टेनिस चैंपियनशिप के बाद संन्यास ले लेंगी।

महिला एकल में विश्व नंबर एक इगा स्वियातेक की चुनौती टूटी

इस बीच पिछले वर्ष दो ग्रैंड स्लैम सहित कुल आठ खिताब जीतने वालीं विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी इगा स्वियातेक चौथे दौर में हारकर बाहर हो गईं। लेकिन विंबलडन चैम्पियन एलेना रायबाकिना और अमेरिकी युवा सनसनी सेबेस्टियन कोर्डा ने विपरीत अंदाज में जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

इस प्रतियोगिता में 22वीं वरीयता प्राप्त रायबाकिना ने अपनी तीखी सर्विस से स्वियातेक को परेशान किया और डेढ़ घंटे तक चले मैच में 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की। तीन बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्वियातेक ने पिछले वर्ष फ्रेंच ओपन और अमेरिकी ओपन का खिताब जीता था।

उधर पुरुष एकल में अमेरिका के 22 वर्षीय खिलाड़ी कोर्डा ने 10वीं वरीयता प्राप्त ह्यूबर्ट हरकाज को पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में 3-6, 6-3, 6-2, 1-6, 7-6 (10-7) से हराकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। कोर्डा ने इस तरह से अपने पिता पेट्र कोर्डा की उपलब्धि की बराबरी करने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। पीटर कोर्डा ने 1998 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का पुरुष एकल खिताब जीता था।

Exit mobile version