Site icon hindi.revoi.in

सानिया मिर्जा व शोएब मलिक में हो गया तलाक!, दोनों ने इंस्टाग्राम बायो में किया बदलाव

Social Share

नई दिल्ली, 4 अगस्त। विश्व खेल जगत की हाई-प्रोफाइल सेलिब्रिटी जोड़ियों में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक के बीच अलगाव की चर्चाएं और अटकलें फिर गर्म हैं।

वर्ष 2010 में हुई शादी के बाद से सानिया और शोएब की जोड़ी विभिन्न कारणों से अकसर सुर्खियां बटोरती रही है। अब सोशल मीडिया हैंडल पर इस जोड़ी के बायो में बदलाव के कारण अलगाव की बात फिर सामने आ गई है। सोशल मीडिया अकाउंट पर हालिया गतिविधि को कोई संकेत माना जाए तो सेलिब्रिटी जोड़ी संभवतः अलग हो गई है।

पिछले वर्ष भी सानिया और शोएब के अलग होने की खबरें उड़ी थीं

सनिया और शोएब के अलग होने की अफवाहें पिछले वर्ष भी उड़ी थीं। फिलहाल दोनों शीर्ष खिलाड़ी ने इस पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की थी। दोनों हालांकि तलाक को लेकर हो रहे हंगामे के बावजूद पाकिस्तान में रियलिटी टीवी कार्यक्रम ‘द मिर्जा मलिक शो’ के लिए एक साथ आए। इस कार्यक्रम में उन्होंने मेजबान की भूमिका निभाई और पाकिस्तान की मशहूर हस्तियों का साक्षात्कार लिया। उनका एक बेटा इजहान भी है, जिसका जन्म 2018 में हुआ था।

दोनों सितारों ने अपने इंस्टाग्राम बायो से एक-दूसरे को हटाया

अब शुक्रवार को उनके रिश्ते की स्थिति पर फिर से चर्चा होने लगी क्योंकि मलिक ने अपने इंस्टाग्राम ‘बायो’ से सानिया के बारे में संदर्भ हटा दिया। इस 41 वर्षीय हरफनमौला ने अपने इंस्टाग्राम बायो से ‘सुपरवुमन सानिया मिर्जा के पति’ का संदर्भ हटा दिया, जिस पर प्रशंसकों की प्रतिक्रियाएं शुरू हो गईं। उन्होंने अपने ‘बायो’ में अब लिखा है – ‘फादर ऑफ वन ट्रू ब्लेसिंग (एक बच्चे का पिता)’। दूसरी तरफ इस साल मार्च में हैदराबाद में एक प्रदर्शनी मैच खेलकर पेशेवर टेनिस से संन्यास लेने वाली 36 वर्षीया सानिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मलिक की तस्वीरें भी हटा दी हैं।

सानिया के परिवार से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि बेटा इजहान उनकी प्राथमिकता है, इसलिए वह इस मुद्दे पर अभी कुछ कहना नहीं चाहती हैं। सूत्र ने कहा, ‘सानिया और शोएब दोनों का मानना है कि यह उनकी निजी जिंदगी है, इसलिए वे अलग से या संयुक्त रूप से कोई आधिकारिक बयान नहीं देना चाहते। अगर उनकी निजता का सम्मान किया जाए तो वे आभारी रहेंगे।’

Exit mobile version